इटारसी पुलिया निर्माण कार्य मे लाएं तेजी
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_650.html
नागपुर। केंद्रीय मार्ग निधि अंतर्गत उत्तर नागपुर के जरिपटका क्षेत्र में इटारसी पुल का निर्माण कार्य शुरू है। धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य के कारण नागरिकों को यातायात में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। शीघ्र पुल का काम पूरा करना जनता की आवश्यकता और प्रशासन की जिम्मेदारी है।
महाराष्ट्र विकास मंच व सिंधु युवा शक्ति के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन हजारों लोग इसके कारण लंबा कट लेकर जर्जर मार्गो से गंतव्य स्थान पर पहुंच रहे हैं। इससे न केवल उन्हें मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा बल्कि जेब पर भी आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
गडकरी इस सबंध में संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए. शिष्टमंडल में कार्तिक लारोकर, महेश बठेजा, विनोद मुलानी, राजेश धनवानी, घनश्याम लालवानी, राजेश खत्री, दिलीप धनवानी, विजय थोरात उपस्थित थे।