विश्व की स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात के लिए लाइफ लाइन सेवाएं शहर को मिले
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_65.html
सड़क, रेल, वायु सेवाओं के लिए नागपुर उपयुक्त
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। सुरक्षित जीवन के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा, आर्थिक स्थिति का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. इसके लिए विश्व और भारत के कुछ चुनिंदा स्थानों का महत्त्व पूर्व में था. वर्तमान में है. भविष्य में भी ऐसे स्थानों का महत्व रहेगा.
देखा जाये तो विश्व मानचित्र के अनुसार समुद्र, पर्वतीय , मरुस्थलीय स्थल, पठारी क्षेत्र, नदी नालों के क्षेत्र सुरक्षित नहीं है. मानव जीवन कल्याण के लिए अहिंसा, सत्य,स्वास्थ्य, शांति, सुरक्षा, आर्थिक उन्नति के साथ स्वास्त्य का मुलभुत योगदान होता है.
विश्व में दस चुनिंदा स्थानों पर विशेष स्वस्थ्य सुविधाएँ विगत 155 वर्षों से दी जा रही है. विश्व के देशों के टॉप टेन स्वास्थ्य केंद्र में मेयो अस्पताल रोचेस्टर मिनेसोटा, किवीलैंड क्लिनिक अमेरिका, सिंगापुर सामान्य अस्पताल, जॉन हॉपकिंस अस्पताल, प्रिय अस्पताल बर्लिन, मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल बोस्टन, टोरंटो सामान्य अस्पताल कनाडा, टोक्यो विश्वविद्यालय जापान, लुसाने विश्वविद्यालय अस्पताल स्विट्जरलैंड, शेबा मेडिकल सेंटर तेलहाशावर इत्यादि विश्व स्तरीय आधुनिक हॉस्पिटल है.
भारत जैसे देश में अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान दिल्ली,पी जी आई एम आर चंडीगढ़, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ बैंगलोर, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चिकित्सा विज्ञान, लखनऊ, अमृता विश्व विद्यापीठ,कोयंबटूर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय चिकित्सा केंद्र बस आईपीएम इ आर, पुडुचेरी, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, कस्तूरबा चिकित्सा कॉलेज मैंगलोर आदि प्रमुख चिकित्सा स्थल है.
उपरोक्त सभी स्थानों के साथ भारत के हृदय स्थल नागपुर मे भी इंदिरा गांधी मेयो हॉस्पिटल है. साथ ही गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, तुकडोजी कैंसर अस्पताल लता मंगेशकर हॉस्पिटल,सेवाग्राम चिकित्सा महाविद्यालय,नागपुर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल भी है. नागपुर में धंतोली परिसर मेडिकल हब के रूप में विकसित स्वस्थ्य सुविधा का मध्य भारत का विश्वसनीय केंद्र है. यहाँ दर्जनों निजी बड़े बड़े अस्पताल और आधुनिक मशीन वाले प्रयोगशाला,रिसर्च के आधुनिक दवाइयों के केंद्र भी उपलब्ध है.
मध्यभारत के छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, विदर्भ से इलाज करने लोग आ रहे है. नागपुर में हज हाउस के साथ औषधि के बड़े बाजार भी गत एक दशक में बनकर तैयार है. नागपुर शहर त्रिशताब्दी से ज्यादा समय का महत्वपूर्ण शहर बन चुका है. यहाँ भारत के चौदहवें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शहर के पूर्व सांसद विलासराव मुत्तेमवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख, वर्तमान केंद्रीय मंत्री नागपुर के सांसद नितिन गडकरी के प्रयासों से अनेक योजनाएं साकार हुई है. अभी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी नागपुर के विधायक है. इन्होने भी नागपुर जैसे शहर को विकसित करने में अपना अमूल्य योगदान दिया है. नागपुर जैसे शहर में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा झुण्ड फिल्म का निर्माण किया है.
ऐसे महत्वपूर्ण नागपुर ज़ीरो माइल शहर को विश्वस्तरीय बनाने के लिए मेट्रो ट्रैन की सुविधा भी की जा चुकी है . जो कि आनेवाले सैकड़ों वर्षों में अपना अमूल्य योगदान दे सकता है. नागपुर के समाजसेवी स्व. उमेश चौबे, यवतमाल के स्व. जवाहरलाल दर्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री वसंतराव साठे, स्व. वसंतराव नाइक, स्व. एनके पी साल्वे, स्व. प्रभा राव, स्व. प्रभावती ओझा, स्व.रिखबचंद शर्मा, स्व.रामगोपाल माहेश्वरी, स्व. मंचरशा आवारी, स्व. मोहन भगत आदि अनेक विभूतियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इन सबके अलावा नागपुर शहर और देशभर के अनेक नागरिकों का भुत काल, वर्तमान काल में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से योगदान रहा है. वह भी अविस्मरणीय रहेगा.
नागपुर की भूमि का महत्व स्व. विनोबा भावे, स्व. महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी द्वारा प्रत्यक्ष रूप से देश के नागरिकों को बताया गया था. यहाँ तक कि दक्षिण भारत से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. नरसिंहराव ने रामटेक से लोकसभा चुनाव लड़कर प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित हुए. साथ ही नागपुर के पूर्व सांसद और पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के महत्वपूर्ण योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता. ऐसे ऐतिहासिक पुरुषों की धरती को भारत सरकार को महत्व देना ही होगा. भविष्य में विश्वस्तरीय सुविधावाले नागपुर शहर में सड़क, रेल, हवाई परिवहन की सुविधा के साथ साथ स्वास्थ्य जीवन रेखा की सुविधा उपलब्ध होगी।