परेशानी बढ़ा रहे नये सिक्के : सतीजा
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_644.html
नागपुर। शासन द्वारा नये-नये सिक्के जारी किए जा रहे हैं। बेशक सिक्के तो स्मार्ट लगते हैं किन्तु इनके आकार से तमाम परेशानियां हो रही हैं।
समाजसेवी नरेंद्र सतीजा ने शासन का ध्यान भ्रम पैदा कर रहे सिक्के के आकार की ओर आकर्षित किया है। उन्होंने बताया कि हाल ही जारी किया गया 2 रुपये का सिक्का एक रुपये के सिक्के की बराबरी का है। इसके पहले भी जारी किया सिक्का एक रुपये के सिक्के जैसा ही था।
इसी तरह कुछ समय पहले जारी किया गया 5 रुपये का सिक्का पचास पैसे के सिक्के जैसा था। बीस रुपये का सिक्का दस रुपये के सिक्के जैसा ही है। सब्जी वाले अथवा अन्य छोटे दूकानदारों के लिए नये सिक्के परेशानी का सबब बने हुए हैं।
पहले सिक्के का आकार देखकर बाकी पैसे वापस कर दिए जाते थे लेकिन अब हर सिक्के को गौर से देखना पड़ता है। एक और दो रुपए के सिक्के देखने में ही बहुत समय चला जाता है। बुजुर्गों को चश्मा लगाकर देखना पड़ता है।
आखिर इस तरह के भ्रामक सिक्के जारी करने के पीछे शासन की मंशा क्या है। सतीजा ने शासन से अपील की है कि सभी सिक्कों के आकार अलग अलग रखे जाएं। इससे छोटे दूकानदारों व बुजुर्ग नागरिकों के साथ साथ अंधे व्यक्तियों को भी राहत मिलेगा।