उभरते सितारे में 'चंदा मामा दूर के'
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_64.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम 'उभरते सितारे', जो कि नवोदित कलाकारों को समर्पित है। इसमें, शरदोत्सव और करवाचौथ के उपलक्ष में 'चंदा मामा दूर के' थीम पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुपरिचित लोकगीत गायिका मधुबाला श्रीवास्तव जी अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
इनका स्वागत सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। इन्होंने, बच्चों के लिए मैथिली और भोजपुरी लोक गीतों की प्रस्तुति दी। जिसमें बच्चों के लिए विशेष रूप से चांद की भी प्रस्तुति उन्होंने अपने गीत में रखी।
तत्पश्चात, बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य और मिमिक्री से लोगों का दिल जीत लिया। देवांशी पटनायक, भव्या अरोरा, नंदिनी बागडे और किमया नन्हई ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। तथा, विधी जौंजाळ, देवांशी पटनायक और संपूर्णा रेमंडल ने सुंदर नृत्य किया। आर्या संदीप भोंगाडे ने अपनी मिमिक्री से लोगों का मनोरंजन करते हुए एक संदेश भी दिया।
नवोदित कलाकारों को डॉ शालिनी तेलरांधे, बाबा खान, आर्यन आनंद डोंगरे, रौनक अलका रुंगटा, देवस्मिता मानस पटनायक, सीमा लुहा, स्मिता पेंदाम ने काफी सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक युवराज चौधरी ने किया। एवं, सभी उपस्थितों का आभार सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।