Loading...

नागपुर जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पर राष्ट्रवादी का झंडा


सुषमा कावले सभापति और उमेश राजपूत उपसभापति पद पर आसीन

नागपुर। हिंगना पंचायत समिति के सभापति और उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुषमा कावले को सभापति और उमेश राजपूत को उपसभापति पद पर मनोनीत किया गया है।
   
नागपुर जिले की सबसे बड़ी हिंगना पंचायत समिति में 14 सदस्य हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीने पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग और पूर्व विधायक विजय घोड़मारे (पाटिल) के नेतृत्व में सत्ता बरकरार रखी।  खास बात यह है कि पिछले बीस वर्षों से यह पंचायत समिति पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग के नेतृत्व में सत्ता में है ।
     
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग के नेतृत्व में राकांपा कार्यकर्ताओं ने विजय रैली निकाली और ढोल की थाप पर गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया.
     
नवनिर्वाचित सभापती और उपसभापती ने पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग के आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया।  बंग ने नवनिर्वाचित सभापती , उपसभापती और पंचायत समिति के सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
   
इस समय  जिल्हा परिषद के राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के गटनेता दिनेश बंग, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के जिल्हा कार्याध्यक्ष राजू राऊत, कृषी उत्पन्न बाजार समितीके सभापती बबनराव आव्हाळे, खरेदी-विक्री संघके सभापती श्याम बाबू गोमासे, प.स सदस्य सुनील बोंदाडे, राजेंद्र उइके, आकाश रंगारी, अनुसया सोनवणे, पोर्णिमा दीक्षित , वैशाली काचोरे, रूपाली खाडे,राजेंद्र गोतमारे, रामकृष्ण महल्ले, प्रेमलाल चौधरी, हिंगणा नगरपंचायत के राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीके गटनेता गुणवंता चामाटे, नगरसेवक प्रवीण घोडे, सुशील दीक्षित , 

मिलिंद काचोरे, विजय कचोरे,, प्रमोद बंग, भैय्यालाल ठाकूर, गोकुल मिनियार, हनुमंत दुधबळे, रामू दाभेकर, अतुल कडू, संतोष गव्हाळे, नाना शिंगारे, मुकेश पाल, योगेश कोठेकर, संजय नवघरे, अविनाश गोतमारे, शैलेश रॉय, दामोधर सोनवाणे, निखिल उमरेडकर, नारायण ढोले, सुरेश उमरेडकर, आदिंगके साथ राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडीसंख्या में उपस्थित थे।
समाचार 4106698778056692730
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list