'आम्ही समते ची निळी पाखरं' पथनाट्य का दीक्षाभूमि में किया मंचन
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_6.html
नागपुर। 66 वे धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के उपलक्ष में महासंचालक (बार्टी) के आदेशानुसार आयोजक - समाज कल्याण विभाग एवं बार्टी कार्यालय, नागपुर, सामाजिक न्याय तथा विशेष सहाय्य विभाग, महाराष्ट्र शासन की ओर से दीक्षाभूमि नागपुर में पथनाट्य 'आम्ही समते ची निळी पाखरं' का जगह - जगह इस परिसर में समाज की सामाजिक भावना को लेकर प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में यह विभाग की विविध योजनाओं को लेकर प्रचार किया गया।
इस नाटक की प्रस्तुति के लिए समाज कल्याण (बार्टी) नागपुर के प्रकल्प समन्वय एवं फ़िल्म निर्देशक नागेश वाहुरवाघ तथा प्रकल्प अधिकारी (मुख्य समन्वय) शीतल गडलिंग, प्रकल्प अधिकारी - तुषार सूर्यवंशी ने अथम परिश्रम किया।
'आम्ही समते ची निळी पाखरे' इस पथनाट्य के निर्देशक- नागेश वाहुरवाघ, लेखक- प्रा. दिपक पंचभाई तथा इस नाट्य को कलाकृती की भूमिका निभाते हुये कलाकार- सुरेन्द्र मेश्राम, आशिष नागदेवते (ब्रम्हपुरी), मृणाली रामटेके, प्रा. दिपक पंचभाई, उजवला रोडगे, प्रकाश कांबळे, जगदीश राऊत सहित अन्य कलाकारों ने पथनाट्य को प्रस्तुत किया। इस नाटक का प्रयोग देखने के लिए दीक्षाभूमि पर भाविकों की भारी संख्या में उपस्थिति थी।