नागपुर जिले के हिंगना रायपुर में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_585.html
जि. प. सदस्य दिनेश बंग के प्रयासों से उपलब्ध धनराशि
नागपुर/हिंगना। पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग द्वारा रायपुर जिला परिषद के ग्राम पंचायत रायपुर में भूमिपूजन एवं विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन. उक्त विकास कार्यों के लिए जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग के प्रयासों से धनराशि उपलब्ध करायी गयी.
विकास कार्यों में वार्ड नंबर एक पर सीमेंट रोड, अंडरग्राउंड ड्रेन, वार्ड नंबर दो पर सीमेंट रोड, वार्ड नंबर तीन पर सीमेंट रोड, अंडरग्राउंड ड्रेन, वार्ड नंबर चार पर सीमेंट रोड, वार्ड नंबर पांच पर अंडरग्राउंड ड्रेन, सीमेंट रोड, वार्ड छह में भूमिगत नाली, बौद्ध अधिकार परिषद के परिसर का सौंदर्यीकरण आदी एक करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यउद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समूह नेता दिनेश बंग, जिला.प. सदस्य रश्मि कोटगुले, हिंगना पंचायत समिति की सभापती सुषमा कावले, उपसभापती उमेश सिंह राजपूत, पी.एस. सदस्य सुनील बोंदाडे, राजेंद्र उइके अनुसूया सोनवणे, वैशाली कचोरे, पूर्व सरपंच इनायतुल्ला शेटे, भैयाजी बनकर, पूर्व सरपंच भैयाजी उमाळे, सरपंच प्रेमलाल भालवी, उपसरपंच दीपावली कोहाड़, प्रदीप कोटगुले, शशिकांत थोटे, सफी शेटे, हरीश नागपुरे , प्रभाकर किन्हेकर, बालू वाल्दे, अनंत कांबले, तेजराव मुन, भीमराव मोडक, नामदेव भगत, सुहास कोहड़, मनीष उमाले, ग्राम पंचायत सदस्य शिराज शेटे, दत्तात्रेय अदयालकर, रफीक महाजन, जावेद महाजन, लक्ष्मण बोदलखंडे, स्वीटी इटंनकर, चित्रा इटंनकर, सुनीता नागपुरे वनिता राउत, ज्योति चव्हाण, वछला मेश्राम, सुलभा कैकड़े, मंगला इटनकर एकनाथ देवरे नारायण बांगड़े, बापूराव कुंभारे आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।