Loading...

रोमांचक रहा कस्तूरचंद पार्क का दशहरा

                                                  


सनातन धर्म युवक सभा का यादगार आयोजन         
                                

नागपुर। सनातन धर्म युवक सभा के तत्वावधान में कस्तूरचंद पार्क पर आयोजित 71 वां दशहरा महोत्सव रोमांचक रहा. बारिश के बावजूद दशहरा देखने अपार जनसमुदाय उमड़ पड़ा. कार्यक्रम की शुरूआत रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाथ के विशालकाय पुतलों की विधिवत पूजा से हुई जिसे पं. अनिल तिवारी ने संपन्न करवाई जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों ने हिस्सा लिया.


इसके बाद प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांध दिया. इनमें भवानी ढोल पथक, रास गरबा, इस्कॉन मंडली का संकीर्तन आदि का समावेश रहा. बीच बीच में प्रस्तुत आतिशबाजी का नजारा मनमोहक था. बारादरी के सामने खुले मंच पर प्रस्तुत लाइट एंड शो पर आधारित नाटिका सीता हरण ने मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके निर्माता विजय खेर व निर्देशक किशोर बत्तासे थे. नाटिका समाप्त होते ही तीनों पुतलों को अग्नि दी गई और एक एक कर पुतले जलकर धराशायी हो गये. संस्था द्वारा प्रकाशित पत्रिका सनातन समाचार के विशेषांक का लोकार्पण विधायक कृष्ण खोपडे ने किया.

कार्यक्रम में मंच पर विधायक कृष्णा खोपडे, श्रीमती उर्मिलादेवी रमेशचंद्र अग्रवाल, समाजसेवी सुनील अग्रवाल, निशांत गांधी आदि की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा व आर जे  फरहान ने किया. आभार अध्यक्ष प्राणनाथ साहनी ने माना. कार्यक्रम में प्राणनाथ साहनी, योगराज साहनी, संजीव कपूर, गोपाल साहनी, मिलन साहनी, विनय ओबेरॉय, सुधीर कपूर, प्रशांत साहनी, निर्मल दुदानी, विनय सहगल, गौतम साहनी, सुधीर आनंद, हेमंत साहनी, आशीष धवन, गुलशन साहनी, ओमप्रकाश खत्री, सुरेंद्र साहनी, बलराज साहनी, अनिल साहनी, राजेश खत्री, कपिल साहनी, राजेश सहगल, अंकुश साहनी, सचिन गुलशन साहनी, विक्रांत गुलाटी, गोपाल शर्मा, नीलिमा सूरी, सपन नेहरोत्रा, नरेंद्र सतीजा आदि का सहयोग रहा.

समाचार 8286973474719290150
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list