सफलता कैसे प्राप्त करे पर व्याख्यान
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_56.html
सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडिज चैप्टर्स का आयोजन
नागपुर। सिधी काउंसिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडीज चैप्टर्स द्वारा एस. पी. के. सिंधी हिंदी गर्ल्स हाईस्कूल मे 'सफलता कैसे प्राप्त करे' इस व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात इष्टदेवता झूलेलाल जी की प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई। काउंसिल की सेक्रेटरी रीटा जेसवानी ने अपने प्रास्ताविक में बताया कि भारत पाकिस्तान विभाजन के दौरान परिस्थितियों के अनुसार सिंधी समाज पूरे विश्व मे फैल गया। अब कौंसिल एक मंच बनाकर समाज को एकत्रित करने का और अति समृद्ध सिंधी संस्कृति का परिचय कराने का प्रयास कर रही है। नागपुर लेडिज चैप्टर्स समाज के विभिन्न वर्गों के लिए कई प्रकल्प आयोजित करता है।
इसी दिशा में आज के समय की आवश्यकता वक्ता रेखा मनचंदिया का व्यख्यान 'छूना है आसमान' होगा। मनचंदिया ने कहा कि सफल होने के लिए आर्थिक रूप से संपन्न होना कतई आवश्यक नहीं है। नेपोलियन हिल्स, के सूत्र - यदि आप विश्वास करते हैं कि आप कर सकते सकते हैं तो आप कर सकते हैं। से सफलता प्राप्त की जा सकती है। सफलता प्राप्ति के लिए - लक्ष्य निर्धारण, कठिन परिश्रम, उत्साह, आत्मविश्वास और धैर्य आदि गुणों का होना आवश्यक है। कार्यक्रम में सहसचिव नीलम जयसिंघानी, डा. धामेचा, कशिश सच्चानी और विधि मनवानी उपस्थित थे।
सिंधी हिंदी हायस्कूल की प्रिंसीपल विधानी, उपमुख्याध्यापिका केवलरामानी व समस्त शिक्षक वर्ग ने भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि हरिरामानी कोषाध्यक्ष ने अथक प्रयास किया।