दिपावली के पावन पर्व पर अरविंद कुमार रतूड़ी की मार्मिक अपील
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_55.html
सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स के उत्कृष्ट कार्यक्रम
नागपुर। सामाजिक संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स, राष्ट्र निर्माण की और दो कदम, नारी शक्ति एक सम्मान और पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदकुमार रतूड़ी ने दिपावली पर्व पर देशवासियों के साथ साथ अपने नागपुर शहरवासियों से मार्मिक अपील की है कि हर शाम एक दीप सैनिकों किसानों और अपने मां बाप पूर्वजों को समर्पित करते हुए आंगन में प्रज्वलित करें।
दिपावली मनाने के लिए खरीदारी छोटे दुकानदारों और फुटपाथ पर वस्तुएं बेचने वालों से ही करें आन लाइन खरीददारी न करें जो व्यापारी दिपावली पर्व का मजाक उड़ता है उन लोगों से भी खरीददारी न करें। फिजूलखर्ची करने से बचें और इस पवित्र दिपावली पर्व पर पेड़ों वृक्षों पौधों के पूजन के साथ साथ गौ माताओं गौवंशों लावारिस मूक प्राणियों और अनाथों बेसहारों के बीच उनके साथ उनकी मदद करके मनाने की कृपा करें।
रास्ते में पटाखे न फोड़े क्यूं कि उनके भयंकर शोर से मूक प्राणियों के साथ साथ वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। मूक प्राणियों का भी ध्यान रखें उन्हें तेज आवाजों से मौत के मुंह में न धकेले कोशिश करें कि कुछ मिनटों की खुशी पटाखों के धुंए में उड़ानें से अच्छा है कि बेसहारा निर्धनों को कपड़े मिठाईयां राशन दवाईयां और दिए आदि वस्तुएं खरीदकर दें उनकी आर्थिक मदद करें। आपकी दिपावली के साथ ही उनकी भी दिपावली हो जाएगी और उनके परिवार के गम दुख खुशियों में बदल जाएंगे।