वीएसएसएस महिला टीम ने किया कन्याओं का पूजन
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_54.html
नागपुर। समस्त विश्व में सिंधी समाज की एकमात्र संघठन विश्व सिंधी सेवा संगम ने नवरात्रि की नवमी में कन्याओं का पूजन किया महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष है. भोजन खिला कर नवरात्रि में कन्या पूजन को अत्यंत शुभ माना जाता है। ऐसा मानते हैं कि नवरात्रि पर व्रत का लाभ तभी प्राप्त होता है जब कन्या पूजन किया जाता है।
नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाता है, इस दिन छोटी-छोटी कन्याओं को घर में बुलाकर उनकी पूजा की जाती है और उन्हें पकवान दक्षिणा दी जाती है। मोटवानी ने बताया कि महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी, रश्मि मोहनानी, गीता चावला, अनिता नागवानी, किरण तोतलानी, हेमा खुबनानी, विमला रावलानी ने नवमी के दिन कन्याओं को भोजन फ्रूट मिठाई खिला कर दक्षिणा दी।
महिला टीम अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी सहित टीम के पदाधिकारियों ने नवमी में कन्या आश्रम जाकर कन्या पूजन कर उन्हे भोजन फ्रूट खिला कर दक्षिणा देकर उपहार दिए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया कहते है ऐसा करने से मां भगवती प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।