नवरात्र के उपलक्ष मे अस्तित्व फाऊंडेशन ने किया शिक्षा सामग्री का वितरण
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_50.html
नागपुर। राष्ट्र की उन्नती के लिये शिक्षा ही एकमात्र पर्याय है, इसलिए सभी को शिक्षा के लिये प्रेरित करना और सहयोग यही अस्तित्व फाऊंडेशन का मुख्य उद्देय है। आज सभी तरफ नवरात्र की धुम है, विविध कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है, ऐसे मे शिक्षा का प्रसार और बच्चों को उनके शैक्षिक प्रयासों में मदद करने और उनमें सीखने की लगन पैदा करने के लिए अस्तित्व फाउंडेशन की ओर से पंचकमेटी दुर्गा उत्सव मंदिर पांच क्वार्टर यहा माता के मंदिर मे शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अॅड. प्रकाश हेडाऊ, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजु हेडाऊ, संस्था एवं मंदिर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गणेश धकाते, संजय हेडाऊ, रूपाली गोखले, संगीता हेडाऊ, नरेश बिरेवार, हिराभाई डोंगरे, शुभम परदेशी, गणेश हेडाऊ, हेमराज हेडाऊ, योगेश पिलनकर, रोशन बारापात्रे, प्रशांत धकाते, निखिल डोंगरे, सुरज रॉय, नितीन नंदनवार, अशोक गोखले, महेश नारनवरे, रितेश बिरेवार, उत्तम परसोडकर, बबलु निखाडे आदी मान्यवर उपस्थित थे।