Loading...

मधुर गीतों ने दर्शकों को कर दिया मंत्रमुग्ध


नागपुर। गांधीबाग सूत एवं हन्डलुम मार्केट गणेश उत्सव मंडल एवं आयोजक सागर रहाटे एवं हर्षल उपगड़े द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम 'एक शाम महाकाली के नाम' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मधुर गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इंडियन आइडल फेम कैवल्य केजकर ने‘अलबेला सजन आयो रे’, ‘आई भवानी तुझ्या कृपेने’, ‘पिया रे पिया’, ‘ये गं ये मैना’ जैसे कई गाने गाए, जबकि यशश्री भावे ने मधुर बंगाली गाना। 'डाको बाजा' गाया।  इसके अलावा यशश्री ने 'हर हर शंभू', 'चली चली रे', ‘होटो पे ऐसी बात’ यह गाने गाए।

गौरव महाराष्‍ट्राचा फेम भूषण जाधव ने ‘हे नाम रे सब से बडा तेरा नाम’ गाना गाया और दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही भूषण ने 'राम जानकी', 'बिगड़ी मेरी बनादे ' जैसे कई गाने गाए।
कैवल्य, यशश्री और भूषण ने भी लतादीदी की याद में गीत गाए और सूफी मैश-अप भी पेश किया। कार्यक्रम की निर्मिती और संयोजन क्रांति उके ने किया था, जबकि संगीत मनीष शिरभय्यै ने संगीत  दिया था। 

रा. बा. कुंभारे पुतला, यादगार चौक, गांधीबाग कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित विधायक मोहन मते, हेमंत गडकरी, आभा पांडे, दया शंकर तिवारी, विधायक, सांसद, नगरसेवक व एबीव्हीपी के कार्यकर्ता ओर  नागरिकों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
कला 4741161424327223226
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list