सिंध के शहनाई की गूंज के साथ निकली संत कंवरराम की शोभायात्रा
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_37.html
नागपुर। अमर शहीद संत कंवरराम की बरसी महोत्सव के पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सिंधी शहनाई बैंड के साथ निकाली शोभायात्रा में रथ पर सवार संत कंवरराम की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. गांधीबाग स्थित धर्मशाला से निकली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया गया।
महोत्सव के संयोजक अशोक कुमार कुकरेजा ने बताया कि संत सतरामदास धर्मशाला समाधि में शुरू बरसी महोत्सव में अनेक शहरों से संत महात्मा व श्रद्धालु पधार रहे हैं। आयोजन के अंतर्गत म्यूजिकल ग्रुप तथा सुमधुर भजन व गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के पश्चात रोजाना प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अशोक कुमार कुकरेजा, बलदेव केवलरामानी, नरेश पंजवानी, विजय विधानी, रामचंद्र देवानी, चंद्र लालवानी, विक्रम कुकरेजा, सुरेश लालवानी, राजेश गेहानी, मनीष गुरनानी, भागचंद लालवानी, संतोष कुंदनानी, खुशाल फुलवानी, रमेश विधानी, होतू वंजानी आदि प्रयासरत है।