वीएसएसएस ने मतानी दंपत्ति का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_35.html
आईपीएस मतानी का भंडारा एसपी प्रमोशन होने पर किया स्वागत
नागपुर। गत दिनों नागपुर में डीसीपी पद पर सेवारत आईपीएस ऑफिसर लोहित मतानी का महाराष्ट्र गृह मंत्रालय द्वारा भंडारा डिस्ट्रिक्ट में सुप्रीडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) पद पर प्रमोशन होने पर वीएसएसएस के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने भंडारा जाकर मतानीजी का बुके देकर सत्कार किया और उन्हे शुभकामनाए देते हुए, उनके उज्जवलमय भविष्य की बधाई दी। मतानी जी ने वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष मोटवानी का आभार माना, उसी उपलक्ष में मोटवानी ने श्रीमती एडवोकेट मंजीत कौर मतानी द्वारा समाज में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए उनको सम्मानित किया।
मोटवानी ने बताया कि मंजीत कौर मतानी बचपन से ही समाजसेवा कर बेहद सराहनीय कार्य कर रही है उन्होंने बच्चों को शिक्षा मिलने और बेसहारा औरतों को घर बना कर देने और आत्मनिर्भर बनाने में बेहद ही सराहनीय कार्य कर अनेकों अवार्डों से नवाजा गया है। उन्होंने विरांगनो को भी उनके व्यवसाय से निकल आत्मनिर्भर बनाने के कार्य किए है साथ ही गरीबों के सामूहिक विवाह करवाकर नेक कार्य करे है। मतानी का कहना है कि पैसा तो हर कोई कमा लेता है पर पुण्य कमाना बेहद मुश्किल होता है वह पुण्य कमाने में विश्वास करती है।
मोटवानी ने बताया कि वीएसएसएस ने भी मंजीत मतानी को समाजसेवा अवार्ड से सम्मानित किया है। मोटवानी ने बताया भंडारा जाकर मतानी दंपति का वीएसएसएस महाराष्ट्र की तरफ से सत्कार किया गया,भंडारा जिला वीएसएसएस अध्यक्ष राजकुमार शदीजा ने भी मतानी दंपति का बुके देकर सत्कार किया। इस अवसर पर केक कांट कर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों गणमान्य सम्मिलित हुए।