प्रभात फेरी का उत्साह उमंग तथा श्रद्धा से किया भव्य स्वागत
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_348.html
नागपुर। गुरु महाराज के आशीर्वाद से आज प्रभातफेरी के तीसरे दिन संगत ने आहुजा नगर, मिसाल लेआऊट में अधि. माधवदास ममतानी द्वारा ‘चतुर दिसा कीनो बलु अपना’ शब्द का प्रभात गायन किया गया।
प्रभात फेरी मार्ग के स्थानीय नागरिकों व संगत ने प्रभातफेरी में आई संगत का रंगमय बैलून के तोरण, गेट व स्तंभों से सजावट, पुष्पवर्षा, आकर्षक रंगोली व विद्युत सजावट से भव्य स्वागत किया।
संगत में अति उत्साह उमंग तथा श्रद्धा देखने योग्य व अविस्मरणीय है। संगत प्रेम भाव से दिनों-दिन उत्तरोत्तर हजारों की संख्या में शामिल हो रही है।
कल शनिवार 29 अक्टूबर को प्रभातफेरी जिंजर माॅल, बेझनबाग ग्राऊंड, गुरु हरिक्रिशन स्कूल, सनातम धर्मशाला रोड, सुखजीवन काॅलोनी, खटवारी दरबार से होकर मेकोसाबाग पहुंचेगी जहां आलू पोहा व मसालेदार दूध प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा।
श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा आयोजित गुरु नानक जयंती निमित्त आयोजित प्रभातफेरी का यह 53 वां वर्ष है।