शरद पूर्णिमा पर जगह जगह निःशुल्क खीर दवा का वितरण
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_34.html
मंदिरों और धार्मिक संगठनों द्वारा रविवार को विविध आयोजन
नागपुर। आज अश्विन शुक्ल 15 को अनेक स्थानों पर शरद पूर्णिमा के आयोजन होंगे. शहर के मंदिरों में मध्यरात्रि तक भजन संकीर्तन के आयोजन होंगे. श्रीराधाकृष्ण मंदिर, वृंदावन धाम पूर्व वर्धमान नगर में 9 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे श्वास दवाई के साथ खीर का वितरण होगा. पूर्व वर्धमान नगर स्थित श्रीगोवर्धननाथ हवेली में रासोत्सव के दर्शन शाम 6.30 से रात्रि 8 बजे तक होंगे.
मुखिया राजू भाई पंचोली, वसंत भाई भंडारी सफलतार्थ प्रयास कर रहे है. श्री पोद्यारेश्वर राम मंदिर शनिचरा में आज 9 अक्टूबर रविवार को अस्थमा दवा का वितरण रात्रि 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जायेगा. दवा का सेवन रात्रि जागरण के पश्चात सुबह 4 बजे करने की जानकारी मंदिर के प्रबंधकों की तरफ से की गई है.
मंदिर परिसर में रात्रि 9 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक भजन के पश्चात आरती का आयोजन होगा. अधिक जानकारी और दवा सेवन, दवा प्राप्ति के लिए संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है . शहर के अन्य मंदिरों में भी मध्य रात्रि तक भजन संकीर्तन के आयोजन होंगे.