Loading...

गाँधीसागर तालाब में चलाया स्वच्छता अभियान


ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन का उपक्रम

नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और श्री स्वामी समर्थ आध्यात्मिक विकास मार्ग डिंडोरी प्रणीत और ए जी एन्विरो इंफ़्रा के संयुक्त तत्वावधान मे गांधी गेट महल से गांधी सागर परिसर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में 200  सदस्यो ने सहभाग लिया। अभियान के दौरान हुए ऐसा दिखा गया कि नागरिको ने अपने आराध्य देव की मूर्तियों को तालाब के एक कोने में रख दिया था. जहाँ लोग बड़े भक्ति भाव से अपने देव को विराजमान करते है और विसर्जन करते समय तालाब के एक छोर पर जहाँ दुर्गंध और गंदगी का साम्राज्य होता है, वहीं छोड़कर चले जाते हैं. ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर ने जनसामान्य से पार्थना की है मूर्तियों को घर मे विसर्जित कर और निकलने वाली मिट्टी अपने झाड़ो के गमलो में डाले. ए जी एन्विरो इंफ़्रा के समीर टोनपे इनके द्वारा जनजागृति अभियान चलाया गया। गीला कचरा और सूखा कचरा के पत्रक बाटे गए।

इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि चंद्रकांत दादा ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण कर नमन किया। जरूरतमंद लोगो फल ,वस्त्र दान किये गये। 

इस कार्यक्रम में दिनेश करमचंदानी, अभिषेक धारणेधर, किरण रक्षे, सुजाता रक्षे, डॉ बालकृष्णन महाजन, महेंद्र राठी, संदीप सिंग संजय थोरी, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाहु, विलास गायकवाड, संकेत ताईवाडे, स्वप्निल यरपुरे, प्रणिता लोखंडे, चंद्रकांत सर्वे,  कलपना डोंगरे, मोहन महाजन, राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, चंद्रकांत सर्वे, विनोद चावला, मीत लाखाणी, मनमीत सिंग, केशव केवलानी, आदित्य इंग्ले, रंजीता रामटेके, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, मनोज करवतकर, रवि शक्य, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, भरत शाहू, गोपाल पेटकर, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी, अमन कनोजिया, सचिन उइके, रोहित ठाकुर, नीरज कनोजिया, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके, भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, ज्योत्सना,  कुरेकर, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे।
समाचार 1450724270202059529
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list