Loading...

स्व. मोहनलाल रूघवानी स्मृती में हुआ सिकलसेल जाँच शिविर



नागपुर। मोहनलाल रूघवानी सिंधी हिंदी हायस्कूल व ज्युनिअर कॉलेज, पांचपावली में स्व. मोहनलाल रूघवानी, पूर्व अध्यक्ष सिंधी हिंदी विद्या समिति की 82 वीं जयंती बड़े उल्लास के साथ मनाई गयी। 

इस अवसर पर थैलेसीमिया एंड सिकलसेल सोसायटी ऑफ़ इंडिया व रोटरी क्लब ऑफ़ नागपुर नॉर्थ के संयुक्त तत्वाधान में सिकलसेल जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ज्युनिअर कॉलेज के करीब 150 छात्र-छात्राओं की जाँच की गई। 

शिविर की शुरूआत स्व. मोहनलाल रूघवानी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन द्वारा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष एच.आर.बाखरू ने की। 

यसंस्था के चेअरमॅन डॉ. विंकी रुघवानी, महासचिव डॉ. आय. पी. केसवानी, प्राचार्य श्रीमती लीना दखने, रोटरी क्लब ऑफ़ नागपुर नॉर्थ की अध्यक्षा ज्योति कपुर, मधु रूघवानी, पास्ट फ्रेंसिडट कमलेश चोटवानी, पंकज रूघवानी, नंद टहिल्यानी व हाशु अंबवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।

थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसायटी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रूघवानी ने बताया कि जिन व्यक्तियों की जाँच में सिकलसेल ट्रेट पाया जायेगा उन्हें उचित हिदायतें दी जायेगी।

अध्यक्ष एच. आर.बाखरू ने ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थीयों को शिविर में जाँच करवाने के लिये आहवान किया। ज्योति कपुर ने थैलेसीमिया व सिकलसेल के लिये चलाई गई मुहिम को पूर्ण रूप से
सहयोग करने का आश्वासन दिया। शाला प्राचार्य लीना दखने ने थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसायटी ऑफ़ इंडिया व रोटरी क्लब नागपुर नॉर्थ का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजवटकर ने किया। शाला की उपप्राचार्या चित्रा मजुमदार, सुपरवाइसर मनिषा मोटवानी, नीलम जयसिंघानी व शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अथक प्रयास किये।
समाचार 9102804674193358451
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list