Loading...

'खादी यात्रा' करते हुए मेट्रो में मनाई गांधी जयंती


नागपुर। जीरो माइल लायंस क्लब और उन्नयन फाउंडेशन द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में आयोजित की गई खादी यात्रा बहुत ही सुंदर तरीके से पूर्ण हुई जिसमें ना केवल गांधी जी के विचारों को स्मरण किया बल्कि अपनी मेट्रो यात्रा के दौरान दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने लोगों को गांधी जी के विचारों से अवगत कराया. यह यात्रा जीरो माइल मेट्रो स्टेशन से खापरी स्टेशन तक की गई यात्रा के दौरान सभी सदस्यों ने गांधीजी के अलग-अलग विचार ऊंची आवाज में मेट्रो में लोगों के सामने बताएं और लोगों को प्रेरित किया कि हमें इन विचारों को अपने जीवन में उतारना है. 

खापरी स्टेशन पर उतरने के बाद सभी सदस्यों  द्वारा एक फैशन वॉक की गई जिसमें सभी ने बहुत ही खूबसूरत खादी के डिजाइनर परिधान पहने हुए थे और समाज के नाम यह संदेश दिया  कि खादी  का कपड़ा पुराने जमाने के या बुजुर्गों के लिए नहीं है यह आजकल की युवा पीढ़ी के लिए भी मुख्य परिधान बन सकता है. 

कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह छतवाल तथा डॉ रूपेदर कौर छतवाल द्वारा किया गया. जीरो माइल लायंस क्लब के अध्यक्ष नॉरिस हैमिल्टन ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाते रहेंगे ताकि हम अपनी भारतीय परंपराओं को जीवित रख सके.

कार्यक्रम में सबसे वरिष्ठ सदस्य रमेश शाह जी और शोभना शाह जी ने एक बहुत ही बेहतरीन जन जागरण कार्यक्रम के लिए  सबको बधाई दी. डॉ  रुपिंदर छतवाल ने बताया कि गांधी जी और खादी को अमर करने के लिए और युवा पीढ़ी को इन विचारों से जोड़ने के लिए हम इस तरह के अभियान करते रहेंगे.
समाचार 1394482644574516761
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list