पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_27.html
17 अक्तुबर को देश के जाने माने कवि व कवयित्री करेंगे काव्यपाठ
नागपुर। उत्तरप्रदेश सीतापुर की साहित्यिक संस्था पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान के माध्यम से नागपुर में पहली बार हिन्दी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में सोमवार 17 अक्तुबर के सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक देश के जाने - माने कवि व कवयित्री सामाजिक परिवेश के दायरे में काव्यपाठ करेंगे। पश्चात आयोजित समारोह उन्हें संत कबीर सेवा सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर मंच पर मान्यवरों के हस्ते सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम में उस्ताद शायर निजाम राही (मुख्य अतिथि), कवि डा. प्रशांत जामलिया (मुख्य अतिथि), समाजसेवी साक्षाघ्ने कड़वे (विशिष्ट अतिथि), कवि डा. संजय बर्वे (विशिष्ट अतिथि), डा. अनिल चतुर्वेदी (विशिष्ट अतिथि), शायर जमील अंसारी (विशिष्ट अतिथि), शायरा माधुरी राउलकर (विशिष्ट अतिथि), कवयित्री डा. स्मिता मिश्रा (विशिष्ट अतिथि), कवयित्री हेमलता मिश्र 'मानवी' उपस्थित मान्यवरों का स्वागत संयोजन करेंगी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष व संचालक तन्हा नागपुरी के सरपरस्ती में आमंत्रित कवि - कवयित्री सर्वश्री शिव मंगलसिंह भिलाई, अजय किशोर पांडेय 'बेबस' गुमला झारखंड, प्रीति तिवारी 'नमन' गाजियाबाद, आकांक्षा रूपा चचरा कटक, जयश्री कांत सिंगरोली, मंजूषा किजवळेकर नागपुर, डा. राजलक्ष्मी शिवहरे जबलपुर, मनीषा मिश्रा बैतूल, श्री प्रकाश कुमार मधुबनी चंदन तमिलनाडू, इमरान फैज, हृदय चक्रधर, रति चौबे, रुबीदास, निशा खापरे, सुभाष मानवटकर, संजय गोडघाटे, पवन कोरडे, नामदेव राठोड आदि नागपुर, उसी प्रकार आनलाइन में राष्ट्रीय कवि डा. बांका बहादूर अरोडा पंजाब पठानकोट, अमित कुमार राजन सिलीगुडी, डा. प्रेमलता सिंह गोरखपुर, विसे लाल छत्तीसगड, कृष्ण गोपाल प्रयागराज, कंचन शर्मा कोशिका गुवाहाटी, संजय भारती चमोली, डा. रतन कुमार वर्मा प्रयागराज, गयाराम ध्रुव छत्तीसगड, मंजू गोरे जबलपुर, विजय कुमार हैद्राबाद काव्यपाठ करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन संयोजक कवि राहुल शामकुंवर रामटेक, सहसंयोजक कवयित्री सरोज गर्ग नागपुर, व्यवस्थापक राज कलानवी शहाजहांपुर (उ.प्र.), आयोजक पूनमदेवी 'राज' सीतापुर (उ.प्र.) आदि ने साहित्य सेवा के प्रचार में नम्रता से किया है।
कार्यक्रम में भारी तादाद से समय पर उपस्थिति की अपील साहित्यप्रेमी व निमंत्रित कवि, कवयित्रियों से अध्यक्ष तन्हा नागपुरी व संयोजक राहुल शामकुंवर, सरोज गर्ग, राज कलानवी व पूनम देवी ने उपरोक्त संस्था के साहित्यिक पहल में नागपुर के सम्मान हेतु राष्ट्रीय हित के समर्पण में की है।