Loading...

हर्षोल्हास से संपन्न हुआ हिंदी पखवाड़ा


नागपुर। हिंदी दिवस के उपलक्ष में कार्यालय महालेखाकार (ले व ह)-2 नागपुर द्वारा कार्यालय के सभागृह में दिनांक 14 सितंबर से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

30 सितंबर 2022 को पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह भी बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनोज पांडेय अध्यक्ष हिंदी विभाग राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय नागपुर उपस्थित रहे विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान की संचालिका सुश्री लता मल्लिकार्जुना तथा महालेखाकार महालेखापरिक्षा-2 महाराष्ट्र नागपुर तिरुपति वेंकटसामी, अध्यक्ष के रूप में महालेखाकार प्रवीर कुमार, वरिष्ठ उप महालेखाकार दिनेश माटे, उपमहालेखाकार प्रशासन अक्षय खंडारे, कल्याण अधिकारी धनराज चौहान उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों के परिचय के बाद विविध प्रतियोगिताओं में विजयी सहभागियों को पुरस्कृत किया गया। 

पुरस्कार वितरण समारोह के बाद मनोज पांडेय इन्होंने "कहां मैं पिछले 15 वर्षों से कई केंद्रीय कार्यालयों में जा चुका हूं परंतु जो उत्साह मैंने यहां देखा वैसा कहीं नहीं देखा, हर केंद्रीय कार्यालय मिनी भारत का स्वरूप होता हैं जहां हर जाती भाषा के लोग हिंदी का जतन कर एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं। अपने अध्यक्षीय भाषण में महालेखाकार प्रवीर कुमार इन्होंने कहां कार्यालय द्वारा आयोजित विविध आयोजनों में स्थापित सभी समितियों के साथ सभी अधिकारी और कर्मचारी दिल से जुड़ते हैं और अपना सौ प्रतिशत योगदान देते हैं जो मैंने अपनी सेवा काल में कहीं नहीं देखा इतना करने पर भी आप सभी अपना कार्यालयीन काम भी पूरी निष्ठा के साथ समय पर पूरा करते हैं, आगे भी आयोजित होने वाले विविध आयोजनों के लिए आप सभी को बधाई" कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन उप महालेखाकार प्रशासन अक्षय खंडारे इन्होंने माना तथा कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुषमा काले इन्होंने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिंदी अधिकारी प्रशांत कपाले, विष्पांत रामटेके, अनिल सिंह, मंजू नायडू, सुनील मदने, तथा निलेश मत्ते, समितियों के अन्य सभी सदस्यों का  भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
समाचार 2766697931977057846
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list