जीरो माइल लायंस क्लब ने मनाया सेवा सप्ताह
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_24.html
नागपुर। लायंस क्लब द्वारा सर्विस वीक के रूप में 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया गया। इस सप्ताह के दौरान जीरो माइल लायंस क्लब नागपुर ने अपने सभी प्रोजेक्ट बहुत शिद्दत से पूरे किए।
क्लब के अध्यक्ष लॉयन नॉरिस् हैमिल्टन ने बताया कि उनके द्वारा की पूर्ण किए गए प्रोजेक्ट में सबसे खास यह था कि हर दिन के कार्य में समाज सेवा और सामाजिक उत्थान के नाम स्पेशल संदेश था.
सर्विस वीक के चेयरपर्सन लॉयन देवेंद्र सिंह छतवाल के सहयोग से और मार्गदर्शन से यह सभी प्रोजेक्ट बहुत सुंदर तरीके से पूर्ण हो सके।
2 अक्टूबर पीस रैली में फैशन शो के द्वारा लोगों को खादी अपनाने का संदेश दिया गया और मेट्रो ट्रेन में गांधी जी के विचारों से नागपुर वासियों को अवगत कराया।
पीस पोस्टर कांटेस्ट में भी ना सिर्फ 600 से बच्चों की प्रतियोगिता करवाई गई बल्कि 300 गरीब स्टूडेंट को कलर बॉक्स और ड्राइंग शीट भी दी गई। 37 विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया. डॉ रूपेंद्र छतवाल और नीलेश सोनी ने इसे पूरा किया।
3 अक्टूबर डायबिटीज अवेयरनेस के लिए पाम्पलेट बांट कर लोगों को बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके बताए गए दो रक्तदान शिविर लगाए गए जिसमें 60 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया और लॉयन सोनल शाह और गौरव कौशिक ने भी इस शिविर में रक्तदान किया। इसके साथ ही देहदान यानी बॉडी डोनेशन के लिए लोगों को जागृत किया गया। गौरव कौशिक और सुनील शेनडे ने इसे पूरा करने में मदद की।
4 अक्टूबर को प्रोजेक्ट रिलीफ टू हंगरी के दौरान जैताला के मतिमंद बच्चों की शाला में भोजन वितरण किया गया और लॉयन शोभा हैमिल्टन जी ने 26 बच्चों को दूध और टोस्ट के लिए दस हजार रुपये डोनेट किए। लॉयन पीयूष चिमूरकर ने अपना पूरा योगदान दिया।
5 अक्टूबर कैंसर अवेयरनेस प्रोजेक्ट के दौरान
स्नेहाचल कैंसर केयर सेंटर में 20 मरीजों को पहनने के लिए ड्रेसेस दी गई जिसमें लॉयन शोभा हैमिल्टन जी लॉयन रोहित जैन, लॉयन अनुराग, लॉयन आलोक, लॉयन अमोल, लाइन आनंद सिंग ने योगदान दिया। इस कार्य की जिम्मेदारी डॉ रुपिंदर छतवाल और आनंद सिंग ने निभाई
6 अक्टूबर को नेत्र चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें मैंकौसाबाग हाई स्कूल के 37 बच्चों का ना सिर्फ आई चेकअप किया गया बल्कि जिन्हें जरूरत थी उन्हें नंबर चश्मे भी उपलब्ध करवाए गए। आस्था झाड़े और मोनिका जैन ने इसे पूर्ण किया।
7 अक्टूबर को वुमन एंपावरमेंट पर सेशन लिया गया जहां लॉयन डॉ रूपेंद्र कौर छतवॉल द्वारा स्त्रियों को अपनी पूरी क्षमता से कार्य क्षेत्र में कैसे आगे बढ़े यह समझाया गया, जिसमें 60 लोगों ने शिरकत की। इसके साथ ही टैलेंट शो का आयोजन किया गया जहां बच्चों और स्त्रियों ने डांसिंग, सिंगिंग, स्टोरी टेलिंग, स्टैंड अप कॉमेडी और नाटक मंचन जैसे टैलेंट मंच पर दिखाएं। लॉयन अंजूला सिंग ने भी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्य किया।
8 अक्टूबर को पर्यावरण संरक्षण के उपलब्ध में दो होर्डिंग नागपुर के विभिन्न स्थलों पर लगवाए गए, जिसमें लोगों को जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्ररित किया गया। इस कार्य के लिए लॉयन पियूष चीमूरकर और लॉयन शोभना शाह ने सक्रिय भूमिका निभाई।
क्लब की उपाध्यक्ष डॉ रूपेंद्र छतवाल ने बहुत ही सादगी से सर्विस वीक का ब्यौरा दिया और बताया,
एक बहुत ही प्यारा भजन है भगवान मेँ तुमको खत लिखती पर पता तेरा मालूम नहीं सुख भी लिखती दुख भी लिखती पर पता तेरा मालूम नहीं, परंतु इस सर्विस वीक के दौरान जीरो माइल लायंस क्लब के सदस्यों ने जो काम किए हैं तो मेहसूस किया कि हमें भगवान को खत लिखने की जरूरत नहीं है। हमारे काम का लेखा-जोखा ही हमारे खत का काम भगवान के नाम करेगा।
सचिव रोहित जैन ने क्लब रिपोर्ट देते हुए कहा कि हमें मालूम है कि काम करते वक्त हमसे कुछ गलतियां हो जाती हैं लेकिन जब एक विचार और संस्कार के लोग जिनकी भावना सेवा और समाज उत्थान की हो तो बाकी सब चीजें ज्यादा अर्थ नहीं रखती।
कोषाध्यक्ष लॉयन सोनल शाह ने क्लब के वित्तीय स्तिथि की जानकारी दी।
क्लब के सबसे वरिष्ठ सदस्य लॉयन रमेश शाह ने सभी सदस्यों की हौसला अफजाई की और कहा फैसला करते हैं दिल से तमन्ना भी एक रखते हैं मंजिल मिलेगी हमें जरूर क्योंकि हम सब इरादा नेक रखते हैं।
सर्विस वीक के चेयर पर्सन देवेंद्र सिंह छतवाल ने सभी सदस्यों को बधाई दी और लॉयन शोभा हैमिल्टन का धन्यवाद दिया जिन्होंने तन मन और धन तीनों रूप से निष्काम सेवा की। उन्होंने कहा कि जीरो माइल लॉयन क्लब वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन और युवा सदस्यों की हिम्मत ताकत और मेहनत से, सेवा के क्षेत्र में सफलता की ओर हमेशा अग्रसर होता रहेगा।