Loading...

'एलपी एंड आरडी' संगीत कार्यक्रम को दर्शकों ने बेहद सराहा


नागपुर। प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और प्रसिद्ध संगीतकार-गायक आरडी बर्मन द्वारा रचित सदाबहार संगीत को समर्पित  संगीत कार्यक्रम 'एलपी एंड आरडी' को दर्शकों ने बेहद सराहा। यह कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शनिवार को सांस्कृतिक सेलिब्रेशन्स लॉन, दाभा में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी सोनेगांव नागपुर श्री अशोक बगुल उपस्थित थे. उन्होंने 'जिंदगी के सफर में', 'मैं शायर तो नहीं' जैसे मधुर गाने गाए। 

इस अवसर पर अतिथि गायक किशोर कुमार नायडू ने 'मेरे महबूब कयामत होगी', 'दिलबर मेरे', 'अजनबी तुम जाने पहचाने' जैसे मधुर गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इसके अलावा  सुरज शर्मा ने  'ये रेशमी जुल्फे', 'कहना है', 'तेरे मेरे बीच में' और ऍडव्होकेट भगवान लोणारेने 'कोई जब राह', 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे सदाबहार गाने गाए.  गायक आयोजक मनीष पाटील यांनी ' ये जीवन है', 'रुठ ना जाना', गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा.
कला 8418465411755269693
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list