खामला वाली माता दरबार मे देवेंद्र फडणवीस ने लगाई हाजरी
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_21.html
हजारों भक्तों ने लिया अष्टमी पर लंगर प्रसाद का लाभ
नागपुर। नवरात्र महोत्सव में खामला वाली माता के मंदिर में जम्मू कश्मीर की शिव भगवान के शिव खोड़ी गुफा की रोमांचक यात्रा कर उपमुख्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र फडणवीस ने खामला वाली माता के दरबार मे हाजरी लगाई. मंडल महासचिव प्रकाश तोतवानी ने माता की चुनरी, श्रीफल से फडणनवीस का सत्कार किया. फडणवीस के मंडल के आयोजन की सराहना की. युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी, मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शंभुवानी, ईश्वर भोसकर, सुरेंद्र भेंडे, दत्रातय माटे, उमेश देशमुख सहित भक्तों की मौजूदगी रही.
सर्वप्रथम सुबह महाराज विजय शर्मा के सानिध्य 'जय माता दी' के जयघोषों के साथ 'होम हवन' कर माताजी से सुख शांति की आराधना की गई. उपरांत माता भक्तों में लंगर, भंडारे का वितरण किया गया. हजारों भक्तों ने प्रसाद का लाभ लिया. सिंध माता मंडल के महासचिव व पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी ने जानकारी दी कि बुधवार तक पावन यात्रा का आनंद लिया जा सकता है. गुरुवार को 'घट' विसर्जम के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस वर्ष भोले बाबा के साथ माता पार्वती, महाराष्ट्र के प्रमुख माता मंदिर के देवी माताओं तुलजा भवानी, महालक्ष्मी, शारदा माता, भद्रकाली माता, अम्बादेवी, कोराडी महालक्ष्मी माताजी के दर्शनों का लाभ भक्तों को प्राप्त हो रहा है.
महाआयोजन को सफल बनाने में महासचिव प्रकाश तोतवानी के मार्गदर्शन में मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, परमानंद शंभुवानी, दौलतराम चंदवानी, राजू गंगवानी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, साधुराम वासवानी, संतोष खत्री, दिलीप चैनानी, जज हेमनानी, बाबला करमचंदानी, आशीष वरदानी, संतोष तोतवानी रवि नासिकवार, श्रद्धानंद वासवानी, राजन रामचंदानी, आशु नारायणी दीपक गंगवानी अहम भूमिका अदा कर रहे है.