सुमधुर भजनों से हुई शक्ति की भक्ति
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_20.html
नागपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी के भक्तों के लिए चांडक लेआउट स्थित परशुराम लान में लालसोट ब्राह्मण सभा और विप्र फाउंडेशन के विशेष सहयोग से आयोजित शक्ति की भक्ति भजन संध्या का सैकड़ों समाज बंधुओं ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर जयप्रकाश गुप्ता, डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा, देवेंन दस्तूरे, आभा पांडे, हर्षला साबड़े, मनोज साबड़े, कमल नारायण सीठा, आभा सीठा, संजय पालीवाल, ज्योति पालीवाल, सीए राजू शर्मा, सीए प्रियंका शर्मा, अनीता सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता अभ्यंकर कन्हैया मंत्री, गिरीश पुरोहित, संजय पालीवाल, अनिल शर्मा, घनश्याम शर्मा, पंडित गोपाल कृष्ण पांखला, हरीश शर्मा, संजय शर्मा, अधिवक्ता गोपाल शर्मा विक्रम शर्मा सतीश शर्मा गिरधर शर्मा, मुकेश शर्मा गोविंद शर्मा, जितेंद्र शर्मा प्रमुखता से उपस्थित थे।
सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और दुपट्टे पहनाकर स्वागत किया गया। शहर के लोकप्रिय भजन गायक सूरज शर्मा और पैलेस जोशी एवं उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक माता रानी के भजनों की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया था समाज की सभी महिलाओं ने भी इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने दुर्गा मां के अलग-अलग रूप में प्रस्तुत होकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अनीता शर्मा खापरखेड़ा की तरफ से छप्पन भोग प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम का संयोजन रितु आनंद शर्मा और दीपक शर्मा का था। कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्षा शर्मा, रिंकू शर्मा, रमा शर्मा, अर्चना शर्मा, रेनू शर्मा ,संजना शर्मा, सुमन पांखला, प्रिया पाखला प्रियंका तिवारी, ममता शर्मा, हर्षा शर्मा, भारती शर्मा, सुनीता शर्मा, नर्मदा शर्मा, माधुरी शर्मा, कलावती शर्मा, शिल्पा बत्रा, कोमल शर्मा, किरण शर्मा आदि ने प्रयास किया। भजनों के बाद मां जगदंबा की महा आरती की गई और कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद के साथ हुआ।