रविवार को ‘एक शाम - महाराजा अग्रसेन के नाम’ का शानदार आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_19.html
सुरेश भट सभागृह में ‘अग्र महालीला’ तथा शपथ गृहण समारोह
नागपुर। महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के नागपुर संगठन की ओर से आगामी १६ अक्टूबर 2022, रविवार को शाम ६ बजे से कवि सुरेश भट्ट सभागृह, रेशमबाग, नागपुर में ‘एक शाम - महाराजा अग्रसेन के नाम’ इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस संध्या को पहले सम्मेलन की नवगठित नागपुर टीम देश और समाज के प्रति सेवा कर्तव्य की शपथ लेगी. संक्षिप्त किंतु गरिमापूर्ण शपथ समारोह के तुरंत बाद अग्रवंश के जनक तथा सत्य, अहिंसा, समता - समाजवाद के प्रखर प्रणेता, महाभारत काल में आग्रेय गणराज्य के संस्थापक महाराजा अग्रसेजी के सम्पूर्ण जीवन पर आधारित एक भव्य नाटिका का मंचन किया जायेगा.
मुम्बई के प्रसिद्ध नाट्य एवं फिल्म निर्देशक प्रदीप गुप्ता के तीस से अधिक कलाकारों की टीम द्वारा यह शानदार एवं दर्शनीय प्रस्तुति दी जायेगी. भारत के अनेक स्थानों पर अग्रनाटिका मंचस्थ हो चुकी है और सर्वत्र इसकी सराहना हुई है. निशुल्क आयोजन में सभी क्षेत्रों के विशिष्ट गणमान्य अतिथि एवं समस्त समाज परिवार आमंत्रित रहेंगे.
नागपुर जिला महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल तथा महामंत्री अभय अग्रवाल ने बताया कि ‘महा अग्रलीला’ का नागपुर में पहली बार आयोजन हो रहा है और समाज के लोग इस भव्य और ऐतिहासिक जानकारीपूर्ण अग्र नाटिका को देखने के लिये बहुत उत्सुक हैं. निमंत्रण एवं प्रवेश पत्रिका वितरित की जा रही हैं. टीम को- ऒर्डिनेटर राजेश अग्रवाल (मैरिज ब्यूरो) ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि सम्मेलन के नागपुर विभाग महामंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल मार्गदर्शन में शपथ ग्रहण समारोह तथा अग्रमहालीला मंचन की सभी तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं.
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समारोह का उद्घाटन करेंगे. अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन श्री प्रदीप मित्तल मुख्य अतिथी होंगे. महाराष्ट्र सम्मेलन के अध्यक्ष श्री विजयकुमार चौधरी अध्यक्षता करेंगे. विशेष अतिथी के रूप में गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे, अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष शिवकिशन अग्रवाल, वेस्टर्न कोल फील्ड्स के सीएमडी मनोजकुमार, अग्रसेन मंडल के पूर्व अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय मानव विकास संस्था के अध्यक्ष एड. बी. जे. अग्रवाल, पूर्व विधायक संदीप बाजोरिया, छत्तीसगड़ संगठन के चेयरमेन डा. अशोक अग्रवाल, ब्रम्हाकुमारी रजनी दीदी, वरिष्ठ समाजसेवी अनंतकुमार अग्रवाल, अरूणकुमार अग्रवाल, श्रीमती आशा लालचन्द गर्ग, श्री राजकुमार जैन समारोह में उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा महा सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत खेतान, महामंत्री कैलाश अग्रवाल (शिरपुर), नागपुर विभाग महामंत्री कैलाशचन्द्र रुंगटा तथा विविध पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
नागपुर टीम के उपमहामंत्री गिरिष लिलाडिया, श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती कविता सिंघानिया ने जानकारी जानकारी दी कि एक शाम अग्रसेन के नाम समारोह में पांच वरिष्ठ अग्रदम्पत्तियों तथा समाजसेवा व खेलों मे समाज का गौरव बढ़ानेवाले पांच व्यक्तियों को अग्रगौरव सम्मान प्रदान किये जायेंगे. इनमें सर्वश्री राजकुमार जैन, गौरीशंकर अग्रवाल, कैलाशचन्द्र अग्रवाल, विजयकुमार अग्रवाल, विमलकुमार अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गोविंद पोद्दार, रामदेव अग्रवाल, आशिष अग्रवाल, पार्थ मोदी शामिल हैं.
एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम समारोह की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू संचालित करने के लिये विस्तार से चर्चा करके विविध उपसमितियों का गठन किया गया है. मंगलवार शाम को महाराजबाग क्लब लान में नागपुर जिला कार्यकारिणी की सभा ली गई. सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
राजकुमार जैन के शुभहस्ते निमंत्रण व प्रवेश पत्रिका का पूजन विमोचन करके समाज मे वितरित करने के लिये जारी की गई. उपाध्यक्ष जगदीश खेतान ने प्रवेश पत्रिका प्राप्त करने के लिये निकटस्थ पदाधिकारी या सदस्यों से सम्पर्क करने की अपील की है.