Loading...

स्वस्थ्य व पोषणयुक्त आहार के प्रति बच्चों को किया जागरूक


नागपुर। दयानंद उच्च प्राथमिक शाला मे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों को स्वस्थ्य व पोषणयुक्त आहार के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. मीनल पंजवानी ने बच्चों को चित्रों के माध्यम से सरल व सहज शब्दों में  बताया कि खाद्य समूहों में से कम से कम 7 खाद्य समूह से भोजन नियमित हमारे आहार में शामिल होना चाहिए।  


विलुप्त होते जा रहे मोटे अनाज जैसे रागी, केउनी, सामा, जौ, बाजरा, ज्वार आदि को अपने नियमित आहार में शामिल करने की सलाह दी। 
पोषण के साथ स्वच्छता व सफाई भी जरूरी बच्चों को बताया गया कि सही पोषण के साथ-साथ स्वच्छता और साफ - सफाई भी बहुत जरूरी है। हाथ धोने के 10 चरणों के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई। 

बच्चों को अपनी दिनचर्या में सही पोषण व स्वच्छता को अपनाने की सलाह दी व जागरूक किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों के साथ-साथ पालकों की भी उपस्थिति रही। बच्चों के स्लोगन- 'सही पोषण - देश रोशन' के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
समाचार 5967750118398149625
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list