'सारा जग तारिया' से गुंजा खामला परिसर
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_130.html
नागपुर। खामला सिंधी कॉलोनी स्थित श्री गुरुनानक दरबार से उल्लास भरे वातावरण में जयघोषों के साथ प्रभातफेरी का शुभारंभ किया गया. स्मरणीय हो कि दरबार परिसर से श्री गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय प्रभातफेरी की शुरूआत स्व. पदीदेवी सेवलानी ने की थी.
आज निकली प्रभातफेरी में शामिल संगत ने संपूर्ण खामला के मार्गो को 'धन गुरु नानक सारा जग तारिया' से गुंजायमान कर दिया. लगभग दो घंटे परिक्रमा उपरांत प्रभातफेरी वापस दरबार परिसर पहुंची, जहाँ सामूहिक अरदास कर फेरी को विराम दिया गया.
दादी ज्ञानीदेवी जेठानी, हरीदेवी पंजवानी, कीकीदेवी पंजवानी, राखी रामचंदानी, घनश्याम रामचंदानी, लालचंद मोहनानी, शंकर टेकचंदानी, सुनील परसवानी, तुलसी काका, चेतवानी सहित संगत प्रभातफेरी में शामिल हुई.