Loading...

भागवत की महिमा अपार : दामोदर दाससमाचार



श्री मधुसूदन बापूजी का जन्मोत्सव

नागपुर। श्री श्री राधा कृष्ण भक्त परिवार एवम श्री मधुसूदन बापुजी की प्रेरणा से कार्तिक मास के उपलक्ष्य में कल श्रीमद् भागवत की शुरुवात हुई.  

दामोदर दास ने भागवत की महिमा करते हुए बताया कि भागवत शिवजी, ब्रह्माजी को भी प्रिय है। क्योंकि भागवत कथा से मात्र 7 दिन परीक्षित की मुक्ति को देखकर ब्रह्माजी ने जब तराजू में सारे व्रत पुण्य और एक तरफ भागवत को तोला तब भागवत पुराण का पलड़ा भारी हुआ। इससे ब्रह्माजी को भी पता चला है की भागवत की कितनी महिमा है। 

आज भागवत कथा के पश्चात श्री मधुसूदन बापुजी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमे नृत्य, नाटक, कीर्तन, व्यास पूजा, आरती की जाएगी। विराम में प्रतिदिन की तरह महाप्रसाद का वितरण होगा। 

इस प्रकार यह भागवत कथा 5 नवम्बर 2022 तक शाम 4.30 से 7.30 बजे तक चलेगी। आज भागवत कथा का दूसरा दिवस है। इसलिए संस्था द्वारा कार्तिक मास में सभी भक्तों से भागवत कथा का श्रवण करने विनती की गयी है।
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list