विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने लगाई खामला वाली माता मंदिर में हाजरी
https://www.zeromilepress.com/2022/10/blog-post_1.html
यात्रा करने लग रही लंबी कतारें
नागपुर। खामला वाली माता मंदिर में सिंध माता मंडल के महासचिव प्रकाश तोतवानी के संयोजन में जारी जम्मू कश्मीर के शिव खोड़ी की यात्रा करने भक्तों की लंबी कतारें लग रही है. आज विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे, नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी सहित हजारों भक्तों ने यात्रा कर खामला वाली माता के दरबार मे हाजरी लगाई. इस अवसर पर प्रमुखता से पंजू तोतवानी, नारायण भोजवानी, परमानंद शंभुवानी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, दौलतराम चंदवानी, संतोष खत्री, दिलीप चेनानी, जज हेमनानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, सेवाधारियों की उपस्थिति रही. आज माता मंदिर में आनंद शर्मा के सानिध्य में
देवी षोडशी की विधिवत पूजा की गई.
शर्मा ने कथा करते हुए कहा कि एक बार पराम्बा पार्वती ने भगवान शिव से पूछा-भगवान! आप के द्वारा प्रकाशित तंत्र शास्त्र की साधना से जीव के आधि - व्याधि, शोक - संताप, दीनता-हीनता तो दूर हो जायँगे, किंतु गर्भवास और मरण के असह्य दुःख की निवृत्ति तो इससे नहीं होगी। कृपा करके इस दुःख से निवृत्ति और मोक्षपद की प्राप्ति का कोई उपाय बताइये।’ परम कल्याणमयी पराम्बा के अनुरोध पर भगवान शंकर ने षोडशी श्री विद्या साधना-प्रणाली को प्रकट किया। भगवान शंकरचार्य ने भी श्री विद्या के रूप में इन्हीं षोडशी देवी की उपासना की थी। इसीलिये आज भी सभी शंकर पीठों में भगवती षोडशी राजराजेश्वरी त्रिपुरसुन्दरी की श्री यन्त्र के रूप में आराधना चली आ रही है। दशमहाविद्या के पूजा इस साल खामला के माता मंदिर में प्रमुख माताजी के उपासक गरुड़द्री ज्वालामुखी भास्कर आनंद शर्मा द्वारा नवरात्रि में प्रतिदिन विभिन्न रूप से पूजा की जा रही हैं।
उषा आनंद शर्मा, उषा लोकेश नांदेड़कर, निताली तगड़े, लोकेश नन्दनडेकर, श्रुति खोंड, ओजस्विनी, साक्षी ढोक, विजय कुमार अय्यर, अभय खोंड, प्रद्युम्न भोस्कर, जयेश इंगोले, वैशाली वर्मा, तेजस्विनी, सुनीता पाटिल का सहयोग प्राप्त हो रहा हैं। कल माँ भगवती षोडशी देवी आराधना , आव्हान, हवन किया जाएगा। शाम 6 बजे ललिता सहस्रनाम कुंकुमारचना, आरती, दीक्षावन किया जायेगा।