स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत अभियान को सार्थक बनाना जरुरी
https://www.zeromilepress.com/2022/10/75.html
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। नागपुर शहर मध्य भारत का प्रमुख शहर है. यहाँ नागपुर रेलवे स्टेशन के निकट पोद्यारेश्वर राम मंदिर के पास दोसर वैश्य भवन के मेट्रो स्टेशन का राष्ट्रिय स्तर पर महत्व है. विशेष रूप से स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय ध्वज झंडा गीत रचियता श्यामलाल गुप्त की प्रमुख प्रतिकृति बनाई गई है है.
नागपुर शहर ज़ीरो माइल के नाम से प्रख्यात है. बीज गणित आकलन के अनुसार गणना की सौ अंको की नंबर में जीरो का स्थान एक क्रमांक से पहले है. जहाँ तक वर्ष 2004 के समय पूर्व महानगर पालिका आयुक्त टी चंद्रशेखर के कार्य काल के समय नागपुर स्वच्छता के मामले में टॉप दस के अंदर का शहर रह चुका है. अब नागपुर का स्थान चौबीस क्रमांक पर है. जबकि नागपुर वर्तमान में टॉप टेन शहरों के क्रमांक में से एक अंक निकलने पर शून्य की तरह दिखाई देने लगा है.
ज़ीरो माइल समझे जानेवाले हमारे शहर में दूसरे शहरों से अनेक खूबियां है. स्वतन्त्रता के इस 75वें अमृत वर्ष के झंडा गीत रचियता के शहर को उसका प्रमुख स्थान दिलाना ही होगा. आज वर्तमान में टॉप टेन शहरों मे इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, भोपाल, मैसूर, जयपुर जैसे स्थान का नाम आ रहा है. जबकि नागपुर में स्वच्छता का अभाव साफ़ नज़र आ रहा है. इतवारी, सेंट्रल मार्ग, पुराना भंडार रोड पर कई त्योहारों और उत्सवों पर साफ-सफाई का अभाव है.
नागपुर सर्वधर्म समभाव का शहर है. यहाँ दीक्षा भूमि, रामनवमी, रामदासपेठ गुरुद्वारा उत्सव, ईद मिलादुन्नबी, गणेशोत्सव, सनातन धर्मसभा आदि उत्सवों पर हज़ारों श्रद्धालु शोभायात्राएं, जुलुस के दौरान शामिल होते है. ऐसे में कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर की तरह मनाये जाते है.
स्वच्छ भारत अभियान, सुरक्षित वैकल्पिक राजधानी अंतर्गत भारत के ज़ीरो माइल स्थल को महत्त्व देना जरूरी है. यही नहीं नागपुर में राष्ट्रीय त्योहर पोला, मारबत, बड़ग्या, होली, दीपावली, दशहरा, बैसाखी, पोंगल, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, नव वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाये जाते है. जिसके प्रमुख प्रमुख कलाकारों की कलाकारी को मेट्रो के खंभों पर भी उकेरा गया है। जबकि मेट्रो जैसी सुविधाएँ बनाकर तैयार है.
नागपुर मेडिकल हब, रेलवे नेटवर्क, सड़क परिवहन, उड्ययन क्षेत्र के साथ लोजिस्टिक्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का प्रमुख केंद्र बनाया जा सकता है. अतः भारत के स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष पर केंद्र, राज्य सरकार नागपुर शहर को जीरो से एक क्रमांक के शहर के लिए जरुरी व्यवस्था करें.