जगह जगह हुए अन्नकुट 56 भोग दर्शन के आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/10/56.html
हज़ारों भक्तों को निःशुल्क प्रसाद वितरण
नागपुर। श्री श्याम धाम नंदनवन में मंदिर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मंदिर श्री खाटू नरेश का विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया। भगवान् को विविध प्रकार के मिष्ठान्न और 56 भोग चढ़ाये गए. प्रसाद के लिए लंबी कतारें लग गई. हजारों भक्तों ने दर्शन और प्रसाद का पुण्यलाभ उठाया.
बड़ी संख्या में श्याम बाबा मंदिर के स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दी. मंदिर के शिवालय, श्रीराधाकृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर का भक्तों ने दर्शन लाभ लिया. दोपहर तक प्रसाद वितरण किया गया.
श्रीद्वारकाधीश मंदिर धारस्कर रोड देवस्थान मे अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे. शाम को प्रसाद वितरण किया गया.
------
- मंदिरों में आया सशुल्क टिफिन सिस्टम प्रसाद का फैशन.
- भक्तों में अन्नकूट प्रसाद पर से विश्वास हटने की सम्भावना.
- हज़ारों भक्तों का मंदिर संस्थापक समिति के टिफिन सिस्टम प्रणाली के प्रति किये जा रहे रवैये से नाराजी.