1 नवंबर से तुमसर के गायमुख देवस्थान मे संगीतमय श्रीमद भागवत कथा
https://www.zeromilepress.com/2022/10/1.html
नागपुर/तुमसर। पं. पु . बाबा विश्वनाथ कैलासी आश्रम, तुमसर, जी. भंडारा, गायमुख देवस्थान मे 1 से 7 नवंबर तक संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है. कथा समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रहेंगा.
हरिद्वार से पधार रहे प्रखर कथा वाचक प्रज्ञा पुत्र रुपलालजी महाराज यह श्रीमद भागवत कथा का अमृतमय वाणी में संगीतमय दिव्य कथा का रसपान करायेंगे. श्रीमद भागवत कथा का शुंभारंभ शोभायात्रा से होगा.
1 नवंबर सुबह 10.30 बजे गायमुख आश्रम से व्यासपीठ तक शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रज्ञा पुत्र रुपलालजी महाराज यह कथा प्रारंभ करेंगे. सप्ताह के पाहिले दिन कथा महात्म्य एवं नारद अवतार पर प्रवचन होगा.
2 नवंबर को शुकदेव प्रागट्य एवं वराह अवतार, 3 नवंबर को कपिल अवतार एवं नरसिह अवतार, 4 नवंबर को वामन अवतार, श्री राम जन्म एवं कृष्ण जन्मोत्सव, 5 नवंबर को श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन लीला एवं अन्नकुट होगा. 6 नवंबर को श्री महारास उत्सव एवं श्री कृष्ण होगा.
रुखमणी विवाह, 7 नवंबर को श्री सुदाम चरित्र, श्री परीक्षित मोक्ष के साथ कथा का समापन होगा. 8 नवंबर को पितृ तर्पण विधी तथा बाबाजी का अभिषेक समारोह संपन्न होगा. यह भक्तिमय कार्य कि जाणकारी आश्रम के अध्यक्ष दीपक सूचक द्वारा दि गई है.
नोट : श्रीमद भागवत कथा के दौरान 1 से 7 नवंबर के दौरान शाम 6 से 7.30 बजे तक भजन संध्या एवं सुंदरकांड का भी आयोजन किया गया है