Loading...

वृक्ष दिंडी निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश



ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन का आयोजन 

नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और सेंट्रल रेलवे नागपुर की ओर  से वृक्ष दिंडी निकालकर स्वच्छता का अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया गया. साथ ही आने जाने वाले राहगीरों को निशुल्क पौधे बाटे गए. 

नागपुर सेंट्रल रेलवे में प्लेटफार्म क्र. 1 से प्लेटफार्म क्र. 8 तक वृक्ष दिंडी निकाली गई। जिसमें तिलक विद्यालय के छात्रों द्वारा ड्रम ड्रिल और लेजिम और 4 नेवल एन सी सी यूनिट के छात्रों द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण के नारे लगाए गए.

ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन द्वारा राहगीरों को 300 पौधे बांट कर वृक्षारोपण का संदेश दिया गया.  दि 27 को अजनी स्टेशन पर स्वच्छता पर पथ नाट्य किया जाएगा. 

इस कार्यक्रम में ए डी एम नागपुर जय सिंह, डी एम ई नागपुर के वर्मा, सी डी ओ सुभाष वर्मा, रमेश, कंमांडिंग ऑफिसर दीपकरण सिंग, भोलानाथ सहारे, अनिल जोडे, ए जी एन्विरो के समीर टोनपे का सहकार्य मिला. 

ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर, दिनेश करमचंदानी, अभिषेक धारणेधर, किरण रक्षे, सुजाता रक्षे, डॉ बालकृष्णन महाजन, महेंद्र राठी,  संदीप सिंग, संजय थोरी, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाऊ, विलास गैकवाड, 

संकेत ताईवाडे, स्वप्निल यरपुरे, राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, चंद्रकांत सर्वे, विनोद चावला, मीत लाखाणी, मनमीत सिंग, केशव केवलानी, आदित्य इंग्ले, रंजीता रामटेके, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, मोनिका मोटवानी, 

पंकज त्रिवेदी, मनोज करवतकर, रवि शक्य, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, भरत शाहू, गोपाल पेटकर, सुरेश गंदेवर, विक्रम रेड्डी, अमन कनोजिया, सचिन उइके, रोहित ठाकुर, नीरज कनोजिया, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, 

राबज्योत सिंह बसीन,जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, ज्योत्सना कुरेकर, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे।
समाचार 54482192924986819
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list