Loading...

ओशीन राजपाल को मिला 'बेस्ट एक्ट्रेस' का अवॉर्ड



पहले विदर्भ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन संपन्न

नागपुर। साईं सभागृह में रंगारंग कार्यक्रम में पहले विदर्भ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नागपुर की ओशीन राजपाल को प्रथम प्रयास में ही बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। सिर्फ विदर्भ ही नहीं देश - विदेश से आए करीब 90 फिल्म में ओशिन को बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू अवार्ड मिलना गौरव की बात है यह बात विदर्भा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष अनिल शींपी ने बतायी।

यह प्रतिष्ठित अवार्ड विजय खेर स्टुडीओ वॉक्स प्रेजेंट फिल्म 'आई कैन, आई विल' के लिए दिया गया है ।जिसे ओशीन राजपाल ने ही लिखा है और इसमें मुख्य किरदार उन्होंने ही निभाया है। इस फिल्म को नितिन दत्तात्रय बन्सोड ने निर्देशित किया है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में फिल्म मेकिंग के तीसरे वर्ष की विद्यार्थी ओशीन राजपाल की, 'आय कैन, आय विल' को इस से पहले भुटान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया है। 

तथा प्रतिष्ठित अंदमान और निकोबार फिल्म फेस्टिवल में भारत के साथ साथ ही यु. एस. ए, आयरलैंड, स्पेन, चाईना, फ्रांस, जापान जैसे कई देशों की फिल्में स्पर्धा में थी, उन सब फिल्मों के बीच में  लेखिका ओशीन राजपाल की पूर्णता मुक फिल्म, 'आय कैन, आय विल' को बेस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म से  मनोनीत किया गया है। 

उसी तरह रविंद्रनाथ टैगोरजी की जन्मभूमि वेस्ट बंगाल में उन्हीं के नाम से होने वाले 'टागोर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में ओशीन की फिल्म को 'इंटरनेशनल बेस्ट साइलेंट फिल्म तथा गंगटोक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी बेस्ट इंटरनेशनल साइलेंट मूवी का अवॉर्ड मिला है।

शॉर्ट फिल्म, 'आई कैन, आई विल' में ओशीन राजपाल के एक्टिंग और लेखन के पहले ही प्रयास में कई फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने अपनी जगह बनाई। 

इससे पहले दादा साहब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड में तीन नॉमिनेशन में डेब्यू एक्टर और लेखिका, पुणे 12वे शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल , खजुराहो फिल्म फेस्टिवल मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू राइटर का अवार्ड उन्हें मिला है। और भी कई फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म को भेजा गया है जिस के परिणाम आने अभी बाकी है। 

'आय कैन, आई विल' के आर्टिस्ट- रमेश शेलके, ओशीन राजपाल, निखिल अग्रवाल है। डी.ओ पी-एडीटर-उद्देश भीवगडे - बैकग्राउंड स्कोर-सॅम ए.आर, डी.आय. कलरीस्ट- शांतनु जैन- मेकअप निशिता भालेकर ने किया है।
समाचार 8862293647615754495
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list