Loading...

गीत गायन प्रतियोगिता की शानदार प्रस्तुती



नागपुर। महालेखाकार कार्यालय (ले. व. ह.)-2 महाराष्ट्र नागपुर में हिंदी पखवाड़ा अंतर्गत 27 सितंबर को कार्यालय के एम पी सभागृह में सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए सुगम संगीत गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय के 25 अधिकारी तथा कर्मचारियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का प्रारंभ कल्याण अधिकारी धनराज चौहान इनके हाथों निर्णायक अमर कुलकर्णी तथा मंजीरी वैद्य अय्यर इनके स्वागत से किया गया। इसके तुरंत बाद लता जी को अभिवादन करते हुए मीना बोदेले द्वारा रहे ना रहे हम इस गीत से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर एक अजनबी हसीना से शेखर काने, मैंने पायल हैं छनकाई रूपाली गुप्ता, ख़ुदा भी आसमां से राम खनगन, सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के नहीं विकास गौतेले, ज़िन्दगी जब भी तेरी बज़्म में सिरील पिल्ले के अलावा कुल 22 गायकों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुती दी। 

सभागृह दर्शकों से खचाकच भरा रहा। विजेताओं के नामों की घोषणा 30 सितंबर को समापन समारोह में की जाएगी, कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सलीम ने किया।
कला 472694889980128886
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list