Loading...

दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में हिंदी दिवस समारोह संपन्न


नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में  कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्रद्धा अनिल कुमार की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में   सिंधु महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ.कमलकिशोर गुप्ता उपस्थित थे.

कार्यक्रम का आरंभ कॉलेज की प्रार्थना और दीप प्रज्वलन से हुआ. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ  श्रद्धा अनिल कुमार ने अतिथियों का अभिवादन कर, सभी को हिंदी दिवस की  बधाई दी। 

इस उपलक्ष्य आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए हिंदी दिवस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था- निबंध प्रतियोगिता, काव्य लेखन प्रतियोगिता, काव्य वाचन प्रतियोगिता. जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं बड़ी संख्या में भाग लिया. प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार थे 

निबंध प्रतियोगिता- प्रथम क्रमांक खुशी तुर्कमाने बी. कॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय क्रमांक -सलोनी परिहार बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय क्रमांक -मोहिनी गुप्ता बीकॉम प्रथम वर्ष, प्रोत्साहन पुरस्कार -दिव्या वर्मा बी.कॉम द्वितीय वर्ष. काव्य लेखन प्रतियोगिता प्रथम क्रमांक- सेजल गुप्ता बीकॉम तृतीय वर्ष, द्वितीय क्रमांक श्रुतिका तारेकर प्रथम वर्ष, तृतीय क्रमांक रेशमा शेंदे बीकॉम द्वितीय वर्ष, प्रोत्साहन पुरस्कार ममता यादव बी. ए प्रथम वर्ष. काव्य वाचन स्पर्धा: प्रथम क्रमांक सेजल गुप्ता बीकॉम द्वितीय वर्ष, तृतीय क्रमांक शिफा बीए प्रथम वर्ष, तृतीय क्रमांक कोमल चौहान बीकॉम तृतीय वर्ष  प्रोत्साहन पुरस्कार प्राची प्रजापति बीकॉम तृतीय वर्ष. छात्राओं को समस्त प्राध्यापिकाओं ने पुरस्कृत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

अतिथि महोदय प्रो. डॉ कमल किशोर गुप्ता  ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी भाषा का योगदान, हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में  महाकवि रविंद्रनाथ टैगोर, मुंशी प्रेमचंद, भारतेंदु, स्वामी दयानंद सरस्वती, महात्मा गांधी एवं विभिन्न विद्वानों के योगदान से छात्रों को अवगत करवाया. साथ ही आदि काल में चारण भाट कवि, भक्तिकाल के तुलसीदास, कबीर और रीतिकालीन भूषण के हिंदी भाषा के विकास मे योगदान के विराट फलक को रेखांकित किया एवं नई शिक्षा नीति में मातृभाषा के महत्व को बताया.

कार्यक्रम के अध्यक्षा डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार ने कहा कि लॉर्ड मेकाले की नीति से लेकर नई शिक्षा नीति में हिंदी को तकनीकी के साथ जोड़ने की अत्यंत आवश्यकता है. आगे उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा जहां वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ रही है वही हमारा दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय भी हिंदी भाषा के विकास में अपना पूरा सहयोग दे रहा है.

कार्यक्रम का संचालन बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. खुशी तुरुकमाने ने किया. अतिथि का परिचय डॉ. योगेश्वरी डबली ने दिया. विजयी छात्राओं के पुरस्कारों की घोषणा डॉ नीलम वीरानी ने की.  आभार प्रदर्शन प्राचार्या डॉ श्रद्धा अनिल कुमार ने किया.

कार्यक्रम की सफलतार्थ डॉ.नीलम वीरानी, डॉ. योगेश्वरी डबली, प्राध्यापक कुमारी मनीषा चौहान,  श्रीमती श्रद्धा शर्मा, समस्त प्राध्यापिकाओं  और सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ. समस्त कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.

समाचार 7999024062116455017
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list