Loading...

मुंडले इंग्लिश मिडियम शाला के छात्रों ने राष्ट्रीय समूहगान स्पर्धा में फिर से मारी बाजी


नागपुर। भारत विकास परिषद विदर्भप्रांत द्वारा आयोजित 'प्रांतस्तरीय राष्ट्रीय समूहगान स्पर्धा' के दुसरे स्तर का आयोजन 11 सितम्बर को माधवराव गोळवलकर सभागृह में किया गया था। जिसमें विदर्भ के 17 शाला के समूह ने एक हिंदी तथा एक संस्कृत ऐसे दो गानो का प्रस्तुतिकरण किया। 

जिसमें दी. ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन नागपुर द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मीडियम शाला के छात्रों ने द्वितीय क्रमांक प्राप्त कर शाला का नाम रौशन किया।

शाला के संगीत शिक्षक सौ. वेदश्री मांडवगणे, सौ. राखी शिपोरकर और श्री. निशांत पाठक इनके द्वारा छात्रों को समूहगान स्पर्धा के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 

सहभागी छात्रों के नाम श्रावणी सोनी, वेदिका पाणूरकर, विभा मुंडले, गौरी गाङगीळ, आशिता पाटील, अद्वैय अलोणी, ओम कुकडे, श्रीजा पाठक, विहान जामदार, यथार्थ कठाणे है।   

शाला के अध्यक्ष मकरंद पाढंरीपांडे, शाला की मुख्याध्यापक डॉ. रूपाली हिंगवे, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापक सौ. मेघा पाध्ये, पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे ने इन सब छात्रों का अभिनंदन किया।
समाचार 2851657677061452877
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list