पुरातत्व संग्रहालय में मनाया विश्व पर्यटन दिवस
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_861.html
नागपुर/बालाघाट। इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सादगी पूर्वक विश्व पर्यटन दिवस विवेक कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य अतिथि, रमेश रंगलानी पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका परिषद की अध्यक्षता, श्रीमती भारती ठाकुर अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, श्रीमती रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केन्द्र के विशिष्ट अतिथि,
आचार्य डाॅ. वीरेन्द्र सिंह गहरवार 'वीर' संग्रहाध्यक्ष इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय, डाॅ. संतोष कुमार सक्सेना भूगर्भ, डाॅ. प्रेम प्रकाश त्रिपाठी शिक्षा विद्श्री, विकास रघुवंशी नोडल अधिकारी जिला पंचायत, सहायक नोडल अधिकारी जिला पंचायत, मुकेश यादव प्रबंधक पर्यटन तथा अजय सिंह बैस फिल्ड पब्लिकसीटी आफिसर ने सफल संचालन करते हुए इतिहास, पुरातत्व तथा पर्यटन की जानकारी से अवगत कराया।
उक्त अवसर पर पर्यटकों ने पुरातत्व संग्रहालय में रखी पाषाण प्रतिमाओं तथा नैरोगेज बोगी का अवलोकन किया।
14 सितम्बर से 27 सितम्बर, 2021 तक हिन्दी दिवस पखवाड़ा मनाया गया, जिसके परिपेक्ष्य में नगर की शैक्षणिक संस्थानों के विघालयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न इतिहास, पुरातत्व, पर्यटन, हिन्दी साहित्य के पूछें गये, जिसमें प्रथम विवाव गौतम कक्षा 8 वीं, द्वितीय तृप्ति बिसेन कक्षा 8 वीं, तृतीय देवांशी देशमुख कक्षा 7 वीं बड्स एंड फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल बालाघाट,
प्रथम चाहेता चौहान कक्षा 12 वीं, द्वितीय चंचल पंचेश्वर 10,वीं, तृतीय अंजलि चौहान 11वीं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विघालय बालाघाट, प्रथम यशीका मालाधारी 12 वीं, द्वितीय देवयानी मरावी 12 वीं, तृतीय मानदीप नगपुरे 10 वीं विवेक ज्योति स्कूल,
प्रथम कार्तिक श्रीरंग कक्षा 8 वीं, द्वितीय स्नेहल भगत 8 वीं, तृतीय देवांशी देशमुख कक्षा 7 वीं स्कूल श्रीमती करुणा ठाकुर, मनोज ज्योतिषी, श्रीमती अनुपमा गौतम, श्रीमती सुनीता चौहान, टी. आर. शुक्ला शिक्षक और शिक्षकाऐं को पुरस्कृत किया गया।
उक्त अवसर पर श्याम सिंह ठाकुर, अंकित उपाध्याय, सतीश भारद्वाज, मनीष इनवाती, अखिलेश कुमार पटले, गजानन नगपुरे, मंयक हरिनखेडे, गौरव गेड़ाम, महेंद्र राहंगडाले, श्रीती गौतम, मते सर आदि उपस्थित थे। अंत में आभार प्रर्दशन आचार्य डाॅ. वीरेन्द्र सिंह गहरवार 'वीर' ने किया।