भादवा महोत्सव का उत्साहपूर्वक समापन
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_81.html
नागपुर। भादवा मास की दूज से लेकर दशमी तिथि तक संगीतमय भजन कीर्तन के आयोजन गिट्टीखदान काटोल रोड स्थित श्री सार्वजनिक श्रीरामदेव बाबा मंदिर में आयोजित किये गए.
श्री रामदेवबाबा का जम्मा जागरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। श्री रामदेव बाबा, हरजी भाटी, लाच्छाबाई, सुगनाबाई का विशेष श्रृंगार किया गया.
वृंदावन के कलाकारों द्वारा फूल बंगले का निर्माण किया गया. भगवान का श्रृंगार, पूजा,अर्चना, आरती पंडित मानिकलाल पालीवाल द्वारा किया गया. महाप्रसाद का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में भक्तगणों ने दर्शन लाभ लिया.