Loading...

रमेशचंद्र बंग ने लल्लूसाई की पालकी का स्वागत किया



हिंगना। ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर लल्लूसाई सेवाश्रम ट्रस्ट की ओर से हिंगना रायपुर में लल्लूसाई महाराज की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है।  

पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने अपने आवास के सामने अवलिया संत लल्लूसाई की पूजा-अर्चना कर जुलूस का स्वागत किया। साथ ही पालकी में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान कराया।  पालकी यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने लिया जलपान का आनंद।

पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, तहसीलदार प्रियदर्शनी बोरकर, जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस समूह के नेता दिनेश बंग, जि. प सदस्य संजय जगताप, प्रमोद बंग, लल्लूसाई ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंत डाखोळे, सचिव सुरेश लारोकर, कोषाध्यक्ष अनिल चानपुरकर, शंकरलाल बंग, किशोर बिडवाईक, महेश बंग सरपंच प्रेमलाल भलावी, सौ.अरुणा बंग, सौ.संजीवनी निनावे, शशिकांत थोटे, 

सचिन मेंडजोगे, जीवन कनेर, मनीष उमाले, समीर मेंडजोगे, श्याम चानपुरकर, रुकेश उमरेडकर, सूर्यकांत दलाल, संजय बिडवाईक, प्रशांत निनावे, श्याम फाटिंग, विलास वाघ आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
समाचार 1762987814292128633
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list