महेश पुरोहित की पत्रकारिता से नई पीढ़ी को प्रेरणा : नितिन गडकरी
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_76.html
नागपुर। वरिष्ठ समाजसेवी महेश पुरोहित के सामाजिक, साहित्यिक व पत्रकारिता जैसे अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनिया कार्य किए है. उन्होंने अपनी निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से जो छाप छोडी है, उसकी प्रेरणा नई पिड़ी को सिखनी चाहिए. ऐसी अपेक्षा श्री नितिन गडकरी ने व्यक्त की. मंत्री गड़करी ने पुरोहित के जीवन काल के अनेक क़िस्से सुनाकर उपस्थित जनसमुदाय को खूब हंसाया.
स्थानीय रजवाडा पैलेस मे महेश पुरोहित अमृत महोत्सव सत्कार समिति समारोह में नितिन गडकरी ने अपने विचार व्यक्त किए.
इसके पूर्व महेश पुरोहित के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथियों ने महेश पुरोहित का भावभीना सत्कार किया.
इस अमृत महोत्सव सत्कार समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर वनराई के अध्य्श गिरीष गांधी, सांसद कृपाल तुमाने, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश शर्मा (बैद्यनाथ), दिगम्बर दड़वी (कौशल्य विकास महामंडल महाराष्ट्र ), वरिष्ठ समाजसेवी रामनिवास पारीक, विधायक कृष्णा खोपड़े, अभिजीत वंजारी, मोहन मते, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, पूर्व मंत्री नितिन राउत, अनिस अहमद, जयप्रकाश गुप्ता, उमाकांत अग्निहोत्री, सहित गणमान्य अतिथि मंच पर मौजूद थे. स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष अतुल कोटेचा ने दिया.
आयोजन की प्रस्तावना सयोजक पूर्व विधायक गिरीष व्यास ने रखी. अपने अध्यक्ष संबोधन मे गिरीश गांधी ने महेश पुरोहित को जिंदादिल व्यक्तित्व बताया और उनके पत्रकारिता क्षेत्र के योगदान को अतुलनीय बताया.
मंच का संचालन महेश तिवारी व आभार प्रदर्शन विश्वजीत भगत ने माना.
इस अवसर प्रमुखता से मंजीत सिंग अबरोल, विदर्भ कीं बात के प्रबंध संपादक अरुण कोटेचा, राकेश पुरोहित, श्रीकृष्ण चांडक, महेश बंग, संजय पालिवाल, प्रवीण डब्ली, कूक्कु मारवाह, दीपक लालवानी, दिनेश उपाध्याय, राजेंद्र पुरोहित, कृष्णा डोरलीकर, निलेश खांडेकर, सुदर्शन चक्रधर, प्रकाश शर्मा, श्रीमती चेतना टाँक, योगेश जोशी, किशोर शर्मा, संतोष अग्रवाल, आनंद जयस्वाल, शिव अग्रवाल (राष्ट्रदूत), सुनील धोटकर,
महेंद्र शर्मा, रामनिवास पारिख, खान नायडू, अभिषेक सोनी, आसिफ़ कुरेशी, गोपाल अग्रवाल, जे पी पारिख, विष्णु शर्मा, पीयूष पुरोहित, हितेश जोशी, गोविंद काबरा, अजय पांडे, गंप्पू शर्मा, मुन्ना लखेटे, हीरालाल मालसरीया सहित बड़ी संख्या में लोगों कीं उपस्थिति रही.