उभरते सितारे में 'ह्रदय की भाषा'
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_741.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत, नवोदित प्रतिभावान कलाकारों के लिए 'ह्रदय की भाषा' थीम पर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर नंदिनी खाडे, अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इनका स्वागत सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया।
अपने संबोधन में उन्होंने, हृदय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दर्शकों को दी और कहा कि दिल को दिल की तरह समझे। तथा स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए।
तत्पश्चात, बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य और गीत से समा बांध दिया। जिसमें, पर्व एकेडमी के आयुष धनराज बुरडे, निधि चौधरी, नव्या तांडेकर ने शानदार नृत्य का परिचय दिया।
चाणाक्ष चतुर्वेदी, परिणीति चतुर्वेदी, अवनी ढोणे, खुशी आंबिलडुके, आस्था गुजर, मिहिका खोत, अजीज आलम, कैलाश गवई और भव्या अरोरा ने सुमधुर गीत सुनाए। कार्यक्रम में नवोदित कलाकारों को
डॉ. अनंत खोत, डॉ. पी भावे, डॉ. सुशील गडेकर, डॉ. मयूरी खोत, डॉ. शालिनी तेलरांधे, कृष्णा कपूर, नीतू केवलरामानी, आनंद डोंगरे, देवस्मिता पटनायक, अलका रुंगटा , लीला पवार, बाबा खान आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन क्रमशः संयोजक युवराज चौधरी और वैशाली मदारे ने किया। कार्यक्रम में साउंड सिस्टम की व्यवस्था विनोद पांडे और गुणवंत ने संभाली। तथा, सभी उपस्थितों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।