माध्यमिक स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अधिकारी को छात्रा सारा शेख ने सौंपा निवेदन
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_72.html
नागपुर। सदर मनपा स्कूल के कंपाउंड वॉल में असामाजिक गतिविधि को अंकुश लगाने के लिए परीसर में रहने वाली जागरूक छात्रा सारा शेख ने माध्यमिक स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अधिकारी को निवेदन दिया।
सारा शेख ने निवेदन में बताया कि स्कूल के परिसर में किस तरह से बाहर के लोग जुआ, शराब एवं गांजा पार्टी रोज होती है। स्कूल के कंपाउंड वॉल में तार, गेट रिपेरिग, सी सी टी वी एवं सिक्योरिटी गार्ड रखने से, होने वाली असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है और वहां के मासूम बच्चों को होने वाले दुष्प्रभाव से रोका जा सकता है।
सभी बातों को स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अधिकारी ने सुना, समझा और जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया।