Loading...

श्री गणेशोत्सव का श्रीअनंत चतुर्दशी के दिन भावभक्ति पूर्वक समापन

 

श्रीविघ्नहर्ता को भावपूर्ण विदाई 

नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव पर भावभक्ति,पूजा,अर्चना,आरती, जयघोष के साथ समापन हुआ.

श्रीसिद्धिविनायक मंदिर, महल, श्रीगणेश टेकड़ी परिसर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिरों की सजावट हरियाली के साथ की गई. श्रीसिद्धिविनायक मंदिर, महल में नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा आरती, पूजन किया गया। 

पंडित बालकृष्ण बोक्से, पंडित दुर्गेश चौबे ने श्रीगणेश पूजा के दौरान मंत्रोच्चारण किया. संगीतमय आरती की गई। पधादिकारियों में दिलीपभाई पोपट, अशोक गुप्ता, दिवाकर दुर्णे,लख्मीचंद हरद्वानी सहित भक्तगण उपस्तिथ थे. 

भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। सुबह, दोपहर, शाम, रात्रि तक विसर्जन के प्रति उत्साह रहा . श्रीगणपति बाप्पा मोरया अगले बरस जल्दी आ के गगनभेदी जयघोष से भावभक्ति के साथ विदाई दी गई. बैंडबाजा पथक, बाजेगाजे, डी जे और संगीतमय भजन भी आकर्षण का केंद्र थे. भक्तगण नृत्य करते झूम उठे. 

शहर के गांधीसागर तालाब, नाइक तालाब, सक्करधरा तालाब, फ़ुटाला तालाब  सहित अनेक परिसरों में विसर्जन टैंक, निर्मल्या कलश की व्यापक व्यवस्था लागू की गई है। आज पूर्णिमा के दिन भी श्रीगणेश मंडलों के गणेशजी का विसर्जन होगा. साथ ही पूर्णिमा श्राद्ध पर्व भी शुरू होगा।
समाचार 8634627437062441964
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list