Loading...

वृक्षारोपण मुहिम को जबरदस्त सफलता




नागपुर/सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल हेती (सुरला) में वृक्षारोपण मुहिम को शानदार सफलता मिली। गौरतलब है कि गत 1 जुलाई को वन माहोत्सव कार्यक्रम का स्कूल की विशेष सदन में शुभारंभ हुआ। 

जन्मदिन की खुशियां वृक्षारोपण के संग' मुहिम के अंतर्गत लगभग 30 विद्यार्थियों ने अपने जन्मदिन को वृक्षारोपण के साथ जोड़कर वृक्षारोपण किया। स्कूल के इको क्लब के साथ जुड़कर ग्रैजुएट इंजीनियर अ सोसिएशन ने करीब 10 पेड़ स्कूल परिसर में लगाए। 

तत्पश्चात पीस फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने स्कूल को भेंट दी। सभी ने स्कूल परिसर में एक पेड़ लगाया। स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। 

निबंध लेखन,पत्र लेखन पेंटिग्स एवं स्लो गन मेकिंग स्पर्धा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने भी स्कूल में पेड़ लगाए। अब तक करीब 250 पेड़ लगाए जा चुके हैं।

नवंबर माह तक स्कूल अपने 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य पूर्ण कर लेगा। अरविंद देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना करते हुए अतिथियों का भी ।अभिनंदन किया।
समाचार 4524090472562455995
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list