Loading...

तेरे लिए' : गीतो की लडी से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध


प्रशंसकों के लिए प्रस्तुत की मधुर गीतों की यात्रा

नागपुर। हमेशा नए कॉन्सेप्ट पर आधारित कार्यक्रमों से श्रोताओ का मनोरंजन करने वाले नागपुर के जाने-माने संगीत प्रेमी सुनील आर गजभिये इनके परिकल्पना और निर्देशन मे रविवार 11 सितंबर को साईं ऑडिटोरियम, शंकरनगर में 'मेलोडी सॉन्ग्स ऑफ गोल्डन एरा' के 'तेरे लिए भाग-2' के प्रेम गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया था।

कार्यक्रम 'तेरे लिए-2' ने श्रोता मधुर गीतों पे झुम उठे। कार्यक्रम की प्रस्तुति हार्मोनिक इवेंट्स एंटरटेनमेंट और एंटरटेनर म्यूजिक सारेगामा ने की थी। कार्यक्रम का आयोजन मिलन ग्रुप, महानगर पालिका द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से जीवन आश्रय सेवा संस्था, नागपुर को आर्थिक सहयोग दिया गया।

कार्यक्रम दर्शकों की मांग पर आयोजित किया गया था। इस बार हेमंत पवार (पूर्व मनपा आयुक्त अमरावती),  प्रशांत ढाबरे (सहायक संचालक (लेखा) मनरेगा, महाराष्ट्र राज्य) और प्रकाश वराडे (उपयुक्त मनपा- नागपुर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अजय मलिक, गोल्डी हुमने, पार्वती नायर, अवंतिका ढूमने, शर्मिला पाल, दीपक सातपुते, विनोद डोंगरे, रवींद्र सिंह जानेवार, धीरज शुक्ला, शकील सर , मलविंदर कौर लांबा,  खालिद सर और मिलन ग्रुप के सदस्याने इस कार्यक्रम में गीत प्रस्तुती की. कार्यक्रमका प्रवाही निवेदन प्रसिद्ध निवेदिका ज्योति भगत का था।

इस आयोजन के लिए चैतन्य कन्स्ट्रक्शन, मे. ए बी राऊत, विदर्भ एन्विरॉन्मेंटल सर्विसेस, उल्हास एंटरप्राइज, जीत एंटरप्राइज और द्रव्य बिल्डर अँड डेव्हलपर इनका सहकार्य मिला. 

इस वक्त अरविंद उपाध्ये, संजय  बारापात्रे, मंगेश पटले, रॉबिन विलियम्स, प्रसन्न वानखेडे, प्रवीण लिहितकर, अशोक टोकलवर, अक्षय हरले, अनिकेत दहीकर, नरेंद्र भांडारकर इन्होने साथ संगत की. शुभम का  ध्वनी- नियोजन, मायकेल की प्रकाश योजना और वाघमारे डेकोरेटर्स का नेपथ्य सराहनीय था. 

व्हिडिओग्राफी  रविकांत साने की थी. निशुल्क कार्यक्रमको श्रोता बडी संख्या मे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूवात पार्वती नायर एवम शर्मिला पाल  हसता हुआ नुरानी चेहरा इस अजरामर ड्युएट से की. 

उस के बाद ओ मीलन मौजो से मौजो का : गोल्डी हुमने, पार्वती नायर, दिल के झरोके मे तुझको : नरेंद्र भांडारकर, कुछ मेले दिल ने कहा : संजय इंगळे व अवंतिका धूमाने, छुपाना भी नही आता : धीरज शुक्ला, न जाने क्या हुआ : ज्योती भगत, गुलाबी आँखे जो तेरी देखी : खालीद सर, कांची रे कांची रे : विनोद डोंगरे,  

पल भर के लिये  : शकील सर, मैने तेरे लिए ही सात रंग के : दीपक सातपुते, मैने तेरे लिए ही सात रंग के : दीपक सातपुते, दिल क्या करे : गिरीष लिखार, छुप गए सारे नजारे : रवींद्र सिंह जानेवार व अवंतिका धूमाने, आगे भी जाने ना तू : मलविंदर कौर लांबा, ए मेरे दोस्त लौट के आजा : सुभाष बैरीसाल, 

कहु दुँ तुम्हे या चुप रहु : राजेश गायधनी व पार्वती नायर, सोचेंगे तुम्हे प्यार : शैलेश जांभूळकर, चाहीए थोडा प्यार : पी. एस. पांडे, जिंदगी इम्तीहान लेती है : राजू व्यास, राजू चोपडे व अवंतिका धूमाने इन्होने एक से बढकर एक गीतो की झडी लगा दी.
कला 4050955987180745591
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list