Loading...

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में व्याख्यान


नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में गृहअर्थशात्र विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

प्रमुख वक्ता राजकुमार केवलरामानी गर्ल्स कॉलेज, नागपुर की प्रा. चेतना भट उन्होंने छात्राओ को ,' किशोरावस्था में पोषण का महत्व' इस विषय पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग्य पोषण की आवश्यकता है । आयु के अनुसार आवश्यक सभी पोषक घटक मिलने जरूरी है। 

दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.श्रद्धा अनिल कुमार ने अतिथी वक्ता का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया ओर छात्राओ को पोषण का महत्व समझाते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य के लिए उत्तम  पोषण जरूरी है विशेषता महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन गृहअर्थशात्र विभाग प्रमुख डॉ. सुजाता साखरे ने किया। कार्यक्रम मे प्राध्यापक तथा बडी  संख्या मे छात्राये उपस्थित थी।
समाचार 5960248114665068031
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list