एस्पायर इंटरनेशनल स्कूल में इंटरैक्ट क्लब की स्थापना
https://www.zeromilepress.com/2022/09/blog-post_50.html
नागपुर। एस्पायर इंटरनेशनल स्कूल, नागपुर ने आज रोटरी क्लब ऑफ़ नागपुर इलीट के माध्यम से प्रतिष्ठित इंटरैक्ट क्लब की स्थापना भव्य समारोह का आयोजन के साथ की।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ़ नागपुर इलीट के अध्यक्ष श्री शुभंकर पाटिल प्रमुख अतिथि थे। अपने विचार व्यक्त करते हुआ श्री पाटिल इन्होने विद्यार्थियों ने ज्ञान प्राप्ति के लिए अच्छी किताबो का वाचन आवश्यक है ऐसा कहा।
पूर्व राष्ट्रपति ए पि जे अब्दुल कलम जिस तरह ज्ञान का स्त्रोत थे उनसे प्रेरणा लेकर अपना जीवन समाज तथा पर्यावरण की रक्षा करने के लिए समर्पित करे।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में मंच पर डॉ आनंद शर्मा - अध्यक्ष 'जीरो माइल फाउंडेशन', डॉ श्रद्धा भारद्वाज - आकशवाणी, श्री एसजी राव - उप प्रबंधक नागपुर मेट्रो , डॉ नीरज श्रीवास्तव - एडिटर 'पावर ऑफ़ वन', रोटरी इलीट क्लब के सचिव अड़ अभिषेक कपूर, सुश्री शिवांगी गर्ग - डिस्ट्रिक्ट चेयर - उदयमी, सुश्री वंदना मिश्रा - चेयर नविन उपक्रम विराजमान थे।
इंटरैक्ट समिति के सदस्यों का एक नया बोर्ड नियुक्त किया गया था। कु खुशी कर को इस इंटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। कुशाल करमचंदानी उपाध्यक्ष, सचिव के रूप में कौस्तुभ कावड़े और कोषाध्यक्ष के रूप में कु कनक राउत को नियुक्त किया गया।